बोकारो फिर से शुरू हुई हैप्पी स्ट्रीट (Happy Street) कार्यक्रम

Bokaro : हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम – रविवार को बोकारो स्टील ने वहां के रहने वाले लोगों को सुबह सुबह

सड़क पर शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एक मौका दिया है.

बोकारो फिर से शुरू हुई हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम

बोकारो के सेक्टर 4 स्थित गांधी चौक से बोकारो मॉल तक हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया गया.

इस हैप्पी स्ट्रीट में योग, एरोबिक, स्कीपिंग, जूडो-कराटे और झारखंड की पारंपरिक संस्कृति से

जुड़े कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

इसमें बड़ी संख्या में बच्चे से लेकर बड़े सभी शामिल हुए.सड़को पर सुबह सुबह लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा.

हैप्पी स्ट्रीट की लॉन्चिंग, सर्कस मैदान से लेकर गांधी चौक किया गया.सैरसपाटा, खेलकूद का भी उठाया.

इस हैप्पी स्ट्रीट का आनंद लेने के लिए बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी, बोकारो विधायक बिरंची नारायण .

बोकारो स्टील के डायरेक्टर टेक्निकल पूरी टीम के साथ नजर आए.

सभी लोगों ने इसे बोकारो स्टील का एक बेहतर प्रयास बताया.

सुबह सुबह यहां घूमने आई महिलाएं और आम लोग समेत सभी इसको लेकर काफी खुश दिखे.

वहीं यहां पहुंचे बच्चे और युवा वर्ग ने जमकर मस्ती की.

लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. बोकारो के लोगों ने सुपर संडे के मॉर्निंग का भरपूर आनंद उठाया

और इसे बोकारो के लोगों को चुस्त तंदुरुस्त रहने के लिए एक अच्छा प्रयास बताया.

बताते चले कि ग्लोबल एक्टिव सिटी बोकारो में हर रविवार को सुबह 7.30 बजे से दो घंटे के लिए

इस सड़क को हैप्पी स्ट्रीट के रूप में कन्वर्ट किया जाएगा.

यह सुविधा हर रविवार को मिलेगी.इसमें सीआरपीएफ,जिला प्रशासन,कई महिला समितियां,

स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया!

Report : Chuman Kumar

जमशेदपुर: दो साल बाद जैम स्ट्रीट का आयोजन, मस्ती में डूबे शहरवासी

Share with family and friends: