धनबादः परिवार से बिछड़े हुए बच्चों को पहले सहारा देने एवं फिर उनके घर वापसी को लेकर धनबाद जिला बाल कल्याण समिति लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में शनिवार को तीन बच्चों को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया। जहां बलियापुर के गोपनाडीह में कोर्ट लगा कर रवि कुमार नामक बच्चे को उसकी फुआ के सुपुर्द किया गया।
हालांकि उसके माता-पिता अब जीवित नहीं थे। बुआ उसे देख कर लिपटकर रोने लगी इसके बाद सीडब्ल्यूसी ने बच्चों को उसके हवाले किया। साथ ही यह भी कहा की जरूरत पड़ी तो आगे की पढ़ाई की व्यवस्था सीडब्ल्यूसी करेगी।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि डीपीओ साधना कुमारी और बोकारो विलेज हाउस से आये सदस्यों के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया।
26 दिसंबर को फिर से होगी घर वापसी
जहां एक बच्चा रवि कुमार को उसकी बुआ के हवाले कर दिया गया जबकि दो बच्चों को लेकर गोविंदपुर के खड़काबाद और गोड़तोपा में जब घर की पहचान कराई गई तो परिवार वाले नहीं मिले।
इसके बाद वहां के मुखिया से वार्ता हुई और 26 दिसंबर को एक बार फिर से घर वापसी को लेकर सभी की पहचान कराई जाएगी। अगर घर परिवार मिलते हैं तो ठीक है अन्यथा CWC सभी बच्चों की देखरेख और पढ़ाई की व्यवस्था करेगी।
ये भी पढ़ें- पानी टैंकर ने CISF क्यूआरटी वाहन को लिया चपेट में, एक जवान की मौत, एक घायल
यहां बता दें कि विगत चार-पांच सालों से बोकारो के विलेज हाउस में खोए हुए बच्चों को रखा गया है और उनकी पहचान पर अब सीडब्ल्यूसी स्थल निरीक्षण कर घर वापसी कर रही है। विगत दोनों धनबाद स्टेशन और झरिया के इलाकों में स्थल निरीक्षण कर एक बच्चे को घर वापसी कराई गई थी।
बच्चों के घर वापसी को लेकर चल रही है पहल
इसी दौरान आज तीन बच्चों को लेकर स्थल निरीक्षण कराया गया जहां बलियापुर में एक बच्चे को घर वापसी कराई गई जबकि दो मैसेज बड़का बाद में एक बच्चे के माता-पिता जीवित नहीं थे वहीं दूसरा बच्चा जो बहुत छोटा है उसके परिजन ने उसे पहचान स्वीकार किया।
जिसके बाद सीडब्ल्यूसी दोनों बच्चों को वापस ले आया और कहा कि इनकी देखरेख और आगे की पढ़ाई की व्यवस्था किया जाएगा। बता दें कि बोकारो विलेज हाउस में धनबाद के कुल 11 बच्चे थे जिसमें दो बच्चों का घर वापसी किया गया है वही 9 बच्चों को घर वापसी को लेकर पहल की जा रही है।