पटना : बिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही चल रही है। साथ ही राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भी हो रहा है। इस बीच बिहार विधानसभा में बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद बहुत दिन बाद सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आमने-सामने दिखाई दिए। लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। दोनों के चेहरे पर खुशी दिखायी दे रही थी। बता दें कि दोनों नेता एक-दूसरे का हालचाल जाना। वहीं आगामी 28 जनवरी को नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ सरकार बना ली थी।
एसके राजीव की रिपोर्ट