Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

दर्दनाक हादसा: कार और ट्रक में भिड़ंत के बाद लगी आग, सात लोग जिंदा जले

Desk. बड़ी खबर राजस्थान से है। प्रदेश के सीकर जिले में आज दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें बच्चे समेत सात लोग जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। वहीं घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गयी।

दर्दनाक हादसा: सात लोग जिंदा जले

मिली जानकारी के अनुसार, सीकर के फतेहपुर में एक बेकाबू कार ट्रक में घुस गई। इससे यह हादसा हुआ। दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों में आग लग गयी। इससे कार में सवार दो बच्चे समेत सात लोग जिंदा जल गये। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आधे घंटे तक कार में आग लगी रही है। इसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सात लोग जिंदा जल गये थे। वहीं घटना के बाद आसपास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...