रांची: किराना दुकान में अवैध रूप से विदेशी शराब बेची जा रही थी। मामले में पुंदाग थाना पुलिस ने किराना दुकान के संचालक प्रदीप कुमार को 26 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि साहू चौक के पास किरण जनरल स्टोर में अवैध रूप से विदेशी शराब की बिक्री की जाती है। इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद की।
खादगढ़ा बस स्टैंड से दो लोग अवैध रूप से चोरी-छिपे शराब लेकर बिहार जा रहे थे। गुप्त सूचना पर खादगढ़ा टीओपी की पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद निवासी सुभाष कुमार और अरवल के रहने वाले मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
उनके पास से 16.5 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की है। सोमवार सुबह 10.05 बजे बस स्टैंड के टर्मिनल के पास दो व्यक्ति दो बैग लेकर मुख्य प्रवेश द्वार पर जाते हुए दिखाई दिए।
पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ा और उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें अलग अलग ब्रांड की विदेशी शराब मिली। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग बिहार के रहने वाले हैं और शराब लेकर बिहार जाने वाले थे। बिहार में वे लोग शराब को अधिक दाम में बेचते हैं।