लखनऊ : Priyanka Gandhi वाड्रा यानी कांग्रेस की मौजूदा पीढ़ी में सबसे लोकप्रिय चेहरा अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi वाड्रा यूपी की दो अहम सीटों के लिए कांग्रेस से शुक्रवार की सुबह प्रत्याशियों की घोषणा होते ही चर्चा के केंद्र में हैं। इन दोनों ही सीटों में किसी पर भी वह चुनाव नहीं लड़ रही हैं लेकिन दोनों ही सीटों पर जीत-हार के साथ सियासी रणनीति में उनकी धार के सबसे खास जोर-आजमाइश ही मीडिया के लिए कौतुहल का विषय है।
शुक्रवार को अमेठी पहुंचते ही Priyanka Gandhi ने घोषित किया कि वह अगले 6 मई से मतदान होने तक यानी चुनाव तक क्षेत्र में ही बनी रहेंगी। यानी वह रायबरेली और अमेठी में इस दौरान लगातार सक्रिय दिखेंगी जिसका चुनाव पर असर पड़ना स्वाभाविक माना जा रहा है।

Priyanka Gandhi बोलीं – अमेठी की जनता चुनाव में साथ रहेगी, लड़ेगी और जिताएगी
Priyanka Gandhi ने अमेठी पहुंचने पर कहा कि ‘हम अमेठी में एक बार फिर सच्चाई और सेवा की राजनीति वापस लाना चाहते हैं। हम जनता के बल पर चुनाव लड़ेंगे। धनबल नहीं, जनबल के बूते इस चुनाव में यहां कांग्रेस चुनाव समर में उतरी है। अब मौका आ गया है कि हम सब इस पूरे देश में एक संदेश दें कि हम सेवा की राजनीति वापस लाना चाहते हैं। अगले 6 मई से लेकर चुनाव तक अमेठी में रहूंगी। इस चुनाव में भी आपसे (जनता से) उम्मीद रखती हूं कि आप भी हमारे साथ रहेंगे, लड़ेंगे और जिताएंगे’।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के लिए रॉबर्ट वाड्रा, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी पहुंचे। दोपहर के समय कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने पार्टीजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।

Priyanka Gandhi ने अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी का बताया क्षेत्र से गहरा नाता
Priyanka Gandhi ने केएल शर्मा के अमेठी से उम्मीदवार बनने पर कहा कि – ‘केएल शर्मा अमेठी के हर गांव को जानते हैं। वह बहुत पहले से अमेठी को संभाल रहे हैं। किशोरी लाल शर्मा जी से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है। अमेठी और रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे।
उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है। आज खुशी की बात है कि किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है। किशोरी लाल जी की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव ने सफलता दिलाएगा’।

Priyanka Gandhi ने अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी का दिया ब्योरा
कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi ने कांग्रेस की ओर से अमेठी में प्रत्याशी बनाए गए केएल शर्मा का ब्योरा देते हुए उनका गांधी परिवार के पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र से गहरे रिश्ते के बारे में ब्योरा भी दिया। बताया कि मूल रूप से किशोरी लाल शर्मा पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखते हैं। 1983 के आसपास राजीव गांधी उन्हें पहली बार अमेठी लेकर आए थे। तब से वह यहीं के होकर रह गए।
1991 में राजीव गांधी की मृत्यु के बाद जब गांधी परिवार ने यहां से चुनाव लड़ना बंद किया तो भी शर्मा कांग्रेस पार्टी के सांसद के लिए काम करते रहे। उन्हें संगठन ही नहीं परिवार का भी वफादार माना जाता है। रायबरेली से सोनिया गांधी के सांसद चुने जाने के बाद च उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते रहे। सोनिया गांधी के चुनाव नहीं लड़ने पर किशोरी को रायबरेली से दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें रायबरेली के बजाय अमेठी से उम्मीदवार बनाया है।
दूसरी ओर, अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने कहा है कि ‘गांधी परिवार न किसी से डरा है और न ही कभी किसी से डरेगा। गांधी किसी से नहीं डरते। मैं अमेठी के लिए नया नहीं हूं। मैं यहां 41 साल से हूं। प्रियंका जी नॉमिनेशन में आई हैं। बीजेपी को जो कहना है कहने दीजिए। हमारा मुद्दा केवल 5 न्याय, 25 गारंटी है, बाकी जनता फैसला करेगी’।
Rahul Gandhi पर चाईबासा निचली कोर्ट में चल रही सुनवाई पर High Court ने लगाई रोक
Priyanka Gandhi
Highlights




































