Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

CM नीतीश ने जदयू प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन के समर्थन में मांगे वोट

गोपालगंज : गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन के समर्थन में कुचायकोट के सोनहुला उच्च विद्यालय में आयोजित जनसभा को सीएम नीतीश कुमार ने संबोधित किया।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा आप जानते हैं कि हमलोग भाजपा के साथ 1995 से है 2005 से साथ काम किये बीच में थोड़ा सा मौका दे दिए थे। गड़बड़ करता था तो हटा दिए। अब कभी इधर-उधर नही जाएंगे।भाजपा के साथ ही पहले से ही है। ये गड़बड़ करता है। इसको शुरू में बना दिए तो क्या किया मौका मिला तो पत्नी को सीएम बनाया और नौ बाल बच्चा पैदा किया। उसके बाद बेटी बेटा यही सब करता है।

उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मुस्लिम के लिए काम तो हमने बहुत किया है। अगर वोट उनको दे दिया तो फिर गड़बड़ कर देगा। आपके लिए कुछ नहीं करेगा। केवल अपने लिए काम करेगा। जनसभा को मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, जनक राम, विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय, एमएलसी राजीव कुमार, पूर्व विधायक मंजीत सिंह और समाजसेवी मुकेश पांडेय सहित अन्य एनडीए गठबंधन के नेता उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : ताबड़तोड़ चुनावी रैली कर रहे हैं CM नीतीश, कल करेंगे 2 सभा

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...