12 बड़ा या 9 ? यहां आकर बटोला बाजी न करे, JMM का बीजेपी पर पलटवार…

JMM

रांची : आज JMM ने प्रेस वार्ता करते बीजेपी पर जमकर हमला किया है। देशभर में चल रहे NEET पेपर लीक पर सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि NEET का जो घोटाला हुआ है उसमें युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। 10 से 12 साल व्यापक घोटाले हुए हैं।

घोटालेबाजों से मिली केन्द्रीय मंत्री

एमपी में गरीब जनों का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुए हैं। प्रभारी और सह प्रभारी बीजेपी के लोगों से बात किए रणनीति बनाएं और सरकार गठन करने का सपना भी देखें। लेकिन एक ऐसे नेता को सामने लाकर रखें आप लोगों ने सोशल मीडिया में देखा होगा कि परिवर्तन निदेशालय जिस मिनिस्ट्री के अधीन आता है उसकी जो केंद्रीय मंत्री रांची आई और दो लोगों के साथ मुलाकात बाबूलाल मरांडी ने करवाया है।

सेना के जमीन के कारोबारी जिनके उनसे मिलवाने का काम किया। 1 करोड़ और 100 कारतूस मिले हैं। कमलेश कुमार की आवास से उनके साथ भी निर्मला सीतारमण की मुलाकात हुई थी। मुलाकात उस वक्त हुई जब ईडी के रडार में वह थेऔर यह लोग हमें भ्रष्टाचारी बोलते हैं।

यहां आकर बटोला बाजी न करे

हम लोगों ने पहले कहा था कि आपलोग पर्यटन के हिसाब से आना है तो आपका स्वागत है, लेकिन यहां आकर बटोला बाजी न करे और सपना ना देने सरकार बनाने की। शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा भ्रष्टाचार किए हैं। नीट के सवाल पर एक भी जवाब नहीं आया।

नेशनल डायरेक्ट एग्जामिनेशन जिसका बहुत प्रचार किया गया लेकिन फलाफल परिणाम नहीं आया और उनके पार्टी के लोग यहां आकर पूछ रहे हैं झारखंड में क्या हुआ। बीजेपी के लोग कहते हैं चंपई सोरेन झारखंड में विधानसभा का चुनाव हार गए, जबकि विधानसभा का चुनाव ही नहीं हुआ है।

इतना हतोउत्साहित भाजपा को कभी नहीं देखा

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि 9 बड़ा या 5? तो जेएमएम ने सवाल उठाया की 12 बड़ा या 9? 14450 वोट से हारेंगे उसमें 5000 और ऐड हो गया। आगे उन्होंने कहा कि पहले यह बताइए कि यहां पर आकर जो भी आप बोलेंगे इसका जवाब देने का हम लोग काम करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी आज राजभवन गए थे और राजभवन में पाकुड़ में जो एक इनके द्वारा अशांति फैलाया गया उस पर शायद कुछ बोलने गए थे तो झारखंड को संदेशखाली मत बनाइए। इतना हतोउत्साहित भाजपा हम लोगों ने कभी नहीं देखा कि सारे भ्रष्टाचारियों को ईडी के आरोपियों को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी केंद्रीय मंत्री से मिला रहे हैं उनसे बात करवा रहे हैं।

शारदा कांड में लगे आरोप गलत

शारदा कांड में अब तक जो आरोप लगे हैं वह गलत साबित नहीं हुए हैं। पूरे तरीके से परास्त हो गई हैं बीजेपी अब रास्ता नहीं खोज पा रही है। प्रभारी और सह प्रभारी आने से उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा तो हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।

अगले विधानसभा में 10 के नीचे रहेंगे और हम आराम से आपके जैसे 65 का नारा नहीं देंगे। चुनाव लोकसभा का हुआ और फलाफल विधानसभा का दे रहे थे। बीजेपी के पास नही है नैतिकता,बीजेपी डर गई है।

Share with family and friends: