Patna : Accident in Capital: शुक्रवार की देर रात राजधानी पटना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां सड़क दुर्घटा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ की है जहां रॉंग साइड से जा रही एक तेज रफ़्तार कार ने एक बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में उछल कर सड़क के बीच बने डिवाइडर पर गिर गया जिससे गंभीर चोटें आने की वजह से उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई और कार का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
मृतक के जेब मिले आधार कार्ड और से मृतक की पहचान पुनाईचक पोस्ट ऑफिस गली रोड में कॉर्पोरेशन स्कूक के समीप के रहने वाले निर्मल कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि मृतक ठेकेदारी का काम करते थे और वह देर रात अपना काम खत्म कर घर वापस लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही अज्ञात कार की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें- 10 Days 05 Bridges: अब मधुबनी में गिरा अर्द्धनिर्मित पुल
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट