Monday, October 27, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाना है ‘राज्य-प्रायोजित हत्या’ : बाबूलाल मरांडी

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से ग्रस्त 5 मासूम बच्चों को एचआईवी (HIV) संक्रमित खून चढ़ाए जाने की घटना को “लापरवाही नहीं बल्कि राज्य-प्रायोजित हत्या का प्रयास” करार दिया है। सिर्फ़ लापरवाही नहीं, बल्कि राज्य-प्रायोजित हत्याः मरांडी ने कहा कि यह मामला केवल डॉक्टर या टेकनीशियन की कमी का विषय नहीं है, बल्कि यह पूरे स्वास्थ्य तंत्र की विफलता और राज्य सरकार की संवेदनहीनता को उजागर करता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इन बच्चों की भविष्य में मृत्यु हो जाती है, तो यह सिर्फ़ लापरवाही नहीं, बल्कि राज्य-प्रायोजित हत्या कहलाएगी। संवेदनशील...

चुनाव के बीच खरना का प्रसाद खाने चिराग के घर पहुंचे CM नीतीश, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच छठ पूजा का महापर्व चल रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर से चार दिन का चलने वाला महापर्व छठ की शुरुआत हुई थी। कल नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत हुई। आज यानी 26 अक्टूबर को खरना है, वहीं 27 अक्टूबर को डूबते हुए सूर्य का अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य के अर्घ्य के साथ छठ पूजा का समापन हो जाएगा।चिराग ने पैर छूकर नीतीश का लिया आशीर्वाद, फिर ले गए घर आपको बता दें कि इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव के बीच समय...

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने मामले पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का आक्रोश: कहा — “यह गलती नहीं, पूरे स्वास्थ्य तंत्र...

Ranchi: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड के चाईबासा जिले में थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को रक्त HIV संक्रमित खून चढ़ाए जाने की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने इस मामले को “अत्यंत भयावह और अमानवीय लापरवाही” बताया। मंत्री ने कहा कि यह घटना केवल एक चिकित्सीय गलती नहीं, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य तंत्र की विफलता का प्रतीक है। जिन बच्चों की जिंदगी उपचार से बचाई जानी थी, उन्हें लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी ने आजीवन पीड़ा दे दी है। मामले की उच्चस्तरीय जांच होः  मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केवल मुआवजे की घोषणा पर्याप्त नहीं है,...

नवादा का तौसीफ Jordan में खेलेगा हैंडबॉल, भारतीय टीम में हुआ चयन

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Jordan

नवादा: बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है, कमी है तो बस उसे संवारने के लिए पर्याप्त साधनों की। पर्याप्त साधन मिलने के बाद बिहार के युवा अपनी प्रतिभा का छाप अपने जिले या राज्य ही नहीं पूरे देश में छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं तभी तो नवादा का बेटा मो तौसीफ रसूल भारतीय हैंडबॉल टीम में शामिल हुआ और अब वह Jordan जा रहा है।

मो तौसीफ का चयन भारतीय हैंडबॉल टीम में हुआ है। जॉर्डन में 14 से 26 जुलाई तक आयोजित 18वीं जूनियर एशियन पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में शिरकत करने जा रही भारतीय टीम में तौसीफ का चयन हुआ है। तौसीफ नवादा के बड़ी दरगाह शेख टोली निवासी मो शमीम अहमद का पुत्र है। परिजनों ने बताया कि पिता का साया सर से हटने के बावजूद तौसीफ ने अपनी पढाई और खेलने की ललक कम नहीं होने दी। उसने नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में अपना प्रैक्टिस जारी रखा और फिर उसका चयन पटना में चलाये जा रहे एकलव्य ट्रेनिंग सेंटर में हुआ।

वह लगातार प्रैक्टिस करता रहा और अपनी प्रतिभा को निखारता रहा। वर्ष 2023 में उसका चयन भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे भारतीय खेल प्राधिकरण सेंटर में हो गया, जहां उसे रहने खाने के साथ ही पढ़ने और कोचिंग की व्यवस्था मुफ्त में मिल गई। इसी दौरान उसका चयन भारतीय टीम में हुआ। भारतीय टीम चयन होने के बाद उसके घर रिश्तेदार समेत पुरे इलाके में ख़ुशी का माहौल है। चयन के बाद मो तौसीफ ने कहा कि पिता के नहीं रहने के बाद भी मेरे इस मुकाम पर पहुंचने में मेरे जीजा साबिर हुसैन और बड़े भाई फैज रसूल उर्फ़ विक्की का सबसे बड़ा योगदान है।

उसने कहा कि जिंदगी में कई दुःख देखे और सबको झेलते हुए आज सफलता की इस सीढ़ी पर चढ़ने का मौका मिला है। मैं अपने जिले, राज्य और देश का नाम ऊंचा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। तौसीफ ने नवादा के अपने कई सीनियर खिलाडी एनआईएस कोच संजीव कुमार, साउथ एशियन गेम्स के मेडलिस्ट अंतरराष्ट्रीय खिलाडी लक्की, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच श्याम सुंदर कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कनक कुमार, खुशबू कुमारी का भी धन्यावाद दिया और कहा कि मैं अपनी सफलता में इनका योगदान भी नहीं भूलूंगा।

इनके चयन होने पर भारत के खेल मंत्री के साथ टी पार्टी का मौका मिला। साथ ही साथ बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन संकरण, निर्देशक पंकज राज, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंदन कुमार, संगठन के महासचिव राणा प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष रिमझिम कुमारी, सह सचिव विक्की कुमार, नवादा से हैंडबॉल के पदाधिकारी डॉ अनुज कुमार, डॉ आर पी साहू, अलखदेव प्रसाद यादव, शिवकुमार प्रसाद, रामविलास प्रसाद, श्रवण कुमार बरनवाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी अमन कुमार, सुमन कुमार, नीतीश कुमार, गौरव कुमार आदि लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Lalu Yadav ने दिया बड़ा बयान, कहा ‘अगस्त में गिर सकती है केंद्र की सरकार’

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Jordan Jordan Jordan Jordan Jordan Jordan

Jordan

Related Posts

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया पर भारत की 9 विकेट...

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को सिडनी...

विधानसभा चुनाव को लेकर DM व SP ने किया प्रेसवार्ता, बोले...

विधानसभा चुनाव को लेकर DM व SP ने किया प्रेसवार्ता, बोले निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पूरी  नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों...

IND vs AUS: रोमांचक मुकाबले में भारत को मिली हार, सीरीज...

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को दो विकेट...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel