PM Became Fan of AT : प्रधानमंत्री बोले – ‘आईएनडीआईए गठबंधन की गंदी राजनीति की पोल खोलता है अनुराग का भाषण, इसे अवश्य सुनें’

अनुराग ठाकुर की तारीफ में आगे आए पीएम मोदी

डिजीटल डेस्क : PM Became Fan of AT – प्रधानमंत्री बोले – आईएनडीआईए गठबंधन की गंदी राजनीति की पोल खोलता है अनुराग का भाषण, इसे अवश्य सुनें। मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले ठाकुर ने कांग्रेस और आपातकाल का जिक्र करते हुए नेता प्रतिपक्षत राहुल गांधी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि जिनको जाति नहीं पता है वो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। इस पर निचली सदन में जमकर बवाल हुआ। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण का वीडियो साझा कर उनकी तारीफ की है। सोशल मीडिया मंच एक्स पर पीएम मोदी ने कहा, ‘यह भाषण मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर का है, जिसे अवश्य सुनना चाहिए। यह तथ्यों से समाहित है। यह आईएनडीआईए गठबंधन की गंदी राजनीति की पोल खोलता है’।

अनुराग बोले थे – जिन्हें जाति का पता नहीं, वे जाति जनगणना की बात करते हैं

इसके बाद बुधवार को देश की सियासत में अनुराग ठाकुर से मंगलवार का भाषण सियासी चर्चा के केंद्र में आ गया और संसद तक में फिर से इसी भाषण की गूंज सुनाई दी। मंगलवार को अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और आपातकाल का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधने के क्रम में कहा कि जिनको अपनी जाति नहीं पता है वो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। उसी पर सदन में जमकर हंगामा मचा।  मंगलवार को लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अपने संबोधन में कहा था कि ‘राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि एलओपी का मतलब लीडर ऑफ अपोजीशन (नेता प्रतिपक्ष) होता है, लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा नहीं।’ इसके बाद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ बताते हुए कहा कि उनकी महाभारत को लेकर जानकारी भी ऐसी ही है। इस पर, कांग्रेस सदस्य लोकसभा में हंगामा करने लगे और वेल के समक्ष आ गए थे। उस पर अनुराग ठाकुर ने कहा था, ‘मैंने कहा था कि जिन्हें जाति का पता नहीं, वे जाति जनगणना की बात करते हैं। मैंने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन, जवाब देने के लिए कौन खड़े हो गए।’ उस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘सभापति महोदय, जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात उठाता है, जो भी उनके लिए लड़ता है, उसे अपशब्द सुनने पड़ते हैं। मैं इन अपशब्दों को खुशी से स्वीकार करूंगा। जिस प्रकार महाभारत में अर्जुन का निशाना सिर्फ मछली की आंख पर था, उसी तरह मुझे जाति जनगणना दिख रही है और जाति जनगणना हम हर हाल में कराएंगे।’

अनुराग के जाति वाले बयान पर सदन में खूब उखड़े थे अखिलेश यादव, जमकर की थी बहस

अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद कन्नौज के सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और ठाकुर के बीच जमकर बहस देखने को मिली थी। अखिलेश यादव ने सवाल किया था कि अनुराग ठाकुर सदन में किसी की जाति के बारे में कैसे बात कर सकते हैं। अखिलेश यादव ने कहा, ‘जाति का सवाल कोई नया नहीं है बहुत पुराना है। एक बार मैं मंदिर गया था, कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मैं हवन और पूजा करूं…मैं वो दिन कभी नहीं भूलूंगा जब सीएम आवास को गंगा जल से साफ किया गया…अब आप चांद पर जाना चाहते हैं, डिजिटल इंडिया की बातें की जा रही हैं…क्या भाजपा किसी कांग्रेस नेता या किसी अन्य व्यक्ति की जाति पूछ सकती है?..जाति का सवाल जिसे जानना है उसे अंबेडकर की किताब एनिहिलेशन ऑफ कास्ट जरूर पढ़ना चाहिए…भाजपा के पास क्या जाति तोड़ो आंदोलन का कोई विकल्प है। जिसको जाति को लेकर दिक्कत और परेशानी है उसे मंडल कमीशन की किताब आज ही खरीद लेनी चाहिए।’

मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के बीच वार पलटवार
मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के बीच वार पलटवार

कमल को हिंसा से जोड़ने पर भी राहुल को अनुराग ठाकुर ने निशाने पर लिया था

मंगलवार को सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कमल को हिंसा से जोड़ दिया था। उसी पर पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा था कि ‘एक नेता ने खड़े होकर कमल पर कटाक्ष किया, लेकिन कमल का नाम तो राजीव भी है, तो क्या वो राजीव गांधी को भी बुरा मानते हैं? मुझे नहीं पता है कि उन्हें कमल से क्या आपत्ति है। कमल का पर्यायवाची तो राजीव भी है। शायद उन्हें इस बात का पता नहीं है। अगर होता, तो मुझे पूरी उम्मीद है कि वो कमल के बारे में इस तरह की टिप्पणी ही नहीं करते। इन्होंने कमल को हिंसा के साथ जोड़ा है। इन्होंने राजीव गांधी को हिंसा के साथ जोड़ा। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मां लक्ष्मी का आसन भी कमल है, हमारा राष्ट्रीय पुष्प भी कमल है और जिस पद्मासन मुद्रा में सिंधु सभ्यता में भगवान शिव की मूर्ति मिली थी, लोकमान्य तिलक ने भी पद्मासन मुद्रा में ही समाधि ली थी, आप कहते हैं कमल के चारों तरफ हिंसा है। आप कमल का अपमान नहीं कर रहे, आप महायोगी भगवान शिव, भगवान बुद्ध और लोकमान्य तिलक जैसे महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं’।

अग्निवीर मसले पर भी अनुराग ने दिया था करारा जवाब

मंगलवार को लोकसभा में अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना का मुद्दा उठाया तो अनुराग ठाकुर ने उनके बयान पर पलटवार किया। अनुराग ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘मैं हिमाचल प्रदेश से आता हूं। जिसने देश को पहला परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ दिया। करगिल युद्ध में सबसे अधिक सैनिक हिमाचल के शहीद हुए। कैप्टन विक्रम बत्रा और सूबेदार संजय कुमार भी यहीं से थे। ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग को भी हमारी ही सरकार ने पूरा किया। मैं अखिलेश यादव को बताना चाहता हूं कि अग्निवीर में 100 फीसदी नौकरी की गारंटी है, जो हमेशा रहेगी’।

मंगलवार को लोकसभा में अनुराग ठाकुर के उस भाषण का दृश्य जिसकी पीएम मोदी ने तारीफ की है।
मंगलवार को लोकसभा में अनुराग ठाकुर के उस भाषण का दृश्य जिसकी पीएम मोदी ने तारीफ की है।

पीएम के बाद अब अनुराग ठाकुर के बचाव में आए मंत्री और सांसद

लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘उन्होंने जाति नहीं पूछी। जो लोग जाति नहीं जानते हैं वे जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, तो इसे अपने ऊपर क्यों ले रहे हैं? अनुराग ठाकुर ने सदन में इसे स्पष्ट किया। इनको मुद्दे से भटकाने के लिए कोई बहाना चाहिए। पंडित नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक, राजीव गांधी तक – सभी ने ओबीसी के लिए आरक्षण का विरोध किया है।’ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने जो हरकत की है मैं उसकी निंदा करता हूं। कांग्रेस दिन-रात जाति-जाति करती रहती है। कांग्रेस ने जाति पूछ-पूछकर देश को बांटने की साजिश की है और जब सदन में जाति की बात हुई तो वह (राहुल गांधी) हंगामा कर रहे हैं। इन लोगों ने देश को कमजोर करने के लिए एक साजिश रची हुई है। देश में हिंसा फैलाना चाहते हैं। राहुल गांधी को किसने हक दिया कि वह सबसे जाति के बारे में पूछे और उनसे कोई उनकी जाति के बारे में नहीं पूछ सकता। ये गंभीर मामला है। हम देश को टूटने नहीं देंगे, हम देश को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।’ भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, ‘राहुल गांधी के बारे में कुछ भी कहना अजीब सा है। मुझे समझ नहीं आता कि वह बात को किस तरह से लेते हैं, किस तरह से समझते हैं क्योंकि वह बात को कहीं और ले जाते हैं। वह कहना कुछ चाहते हैं लेकिन कहते कुछ और हैं।’

Share with family and friends: