पटना : बिहार के सात जिलों में आज यानी सात अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसको लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि सात जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज राज्य के सभी जिलों में बारिश के साथ वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। जिन सात जिलों में भारी बारिश की संभावना है उनमें किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और जमुई जिला शामिल है।
इसके अलावा राजधानी पटना, नालंदा, गया, नवादा, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद और अरवल में भी अधिक वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है। बिहार के आधे दर्जन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसमें समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुंगेर, जमुई, लखीसराय और बेगूसराय के जिले शामिल है। राज्य के दक्षिण भाग के अधिसंख्य जिलों में वज्रपात से अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। वहीं उत्तर बिहार के जिलों में भी मध्यम स्तर से लेकर हल्की वर्षा और कुछ जिलों में वज्रपात की संभावना है।
यह भी पढ़े : बिहार में फिर से मॉनसून एक्टिव, 6 जिलों में भारी बारिश के आसार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट