कटिहार : छठ पूजा को लेकर बिहार सरकार इस बार पूरी तरह तत्पर दिख रहा है. हालांकि बाढ़ की विभीषिका के बाद सभी घाटों की स्थिति अब तक महापर्व छठ को लेकर संतोष जनक नहीं है. मगर दावा यह किया जा रहा है कि जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कर लिया जाएगा.
इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद अपने गृह जिला कटिहार में अलग-अलग घाटों की व्यवस्था का जायजा लिया. कोसी घाट में निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ व्रतियों से अनुरोध किया की खतरनाक घाटों में छठ ना करे.
रिपोर्ट : श्याम