रांची: सिरमटोली-मेकॉन एलिवेटेड कॉरिडोर पर स्ट्रीट लाइट्स की रोशनी से अब रात में चारों ओर जगमगाहट है। हाल ही में कॉरिडोर के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट्स लगाई गईं, जिससे यह क्षेत्र रात में बेहद खूबसूरत नजर आने लगा है। कॉरिडोर पर दोनों ओर लगी शीशे की रेलिंग भी इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रही है। यह रांची का पहला एलिवेटेड कॉरिडोर है, जहां शीशे की रेलिंग का उपयोग किया गया है। मेन रोड ओवरब्रिज से गुजरने वाले लोग इस नजारे को देखकर ठहर जाते हैं।
रेलवे और पथ प्रमंडल के संयुक्त प्रयास से एलिवेटेड कॉरिडोर को और भी बेहतर बनाने के लिए केबुल स्टे ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। रेलवे ने 13 सितंबर से रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर काम करने के लिए ब्लॉक देने की अनुमति दी है, हालांकि निर्माण कंपनी एलएंडटी ने फिलहाल रेलवे ट्रैक के बीच काम शुरू करने से मना कर दिया है, जिसके पीछे तकनीकी कारण बताए गए हैं।
रांची से हटिया के बीच रोजाना 100 से अधिक पैसेंजर और मालगाड़ियों का संचालन होता है, और इस निर्माण कार्य के लिए दी जाने वाली ब्लॉक अवधि में कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करना पड़ेगा। फिलहाल सिरमटोली से मेकॉन तक का सफर, जो पिक ऑवर में 30 मिनट का होता है, केबुल स्टे ब्रिज के पूरा होने के बाद मात्र 10 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।