पटना : राजधानी पटना जिले में सोमवार यानी 23 सितंबर से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए जन वितरण प्रणाली की सभी दुकानों पर शिविर लगेंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड 23 से 25 सितंबर तक बनेगा। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने विशेष अभियान के दौरान शत-प्रतिशत योग्य लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश एसडीओ और बीडीओ को दिया है। अभियान के तहत राशन दुकानों पर शिविर लगाकर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कार्ड बनाए जाएंगे। अभियान के क्रियान्वयन के लिए एसडीओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) अपने स्तर से जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योग्य लाभार्थियों को शिविर तक लाने का अनुरोध करेंगे। प्रखंड के वरीय पदाधिकारी अपने प्रखंड में अभियान के क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे। बीडीओ की मदद प्रखंड स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी करेंगे। राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य के लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क चिकित्सा मिलता है। इस विशेष अभियान के लिए अपर समहर्ता, आपूर्ति, उपविकास और सिविल सर्जन को जिम्मेदारी तय की गई है।
यह भी पढ़े : इस बार बिहार में रिकॉर्ड बनेगा आयुष्मान कार्ड
यह भी देखें :