Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Shocking Murder : मां की हत्या करने पर मैं तुमसे शादी कर लूंगी, बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, आरोपी गिरफ्तार…

Shocking Murder

Uttar Pardesh : Shocking Murder – बेटी का था गलत हरकतों से ताल्लुक। तंग आ गई थी मां। बार-बार समझाने पर भी नहीं मानी अंत में हो गया खून-खराबा। फिर बेटी ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम कि दंग रह गए सब। बेटी ने शादी का लालच देकर अपनी मां को ही मरवा डाला। एक ऐसा ही मामला उत्तरप्रदेश के एटा से निकलकर सामने आ रही है जहां एक बेटी ने अपनी मां का ही कत्ल करवा डाला। ताज्जुब वाली बता ये है कि जिस शख्स ने खून किया वह उसे मृत महिला ने ही अपनी बेटी को मारने के लिए सुपारी दी थी।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur Murder : सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, एक संदिग्ध हिरासत में… 

Shocking Murder : बेटी की गलत हरकतो से परेशान थी मां

दरअसल पूरा मामला ऐसा है कि उत्तरप्रदेश के एटा की रहने वाली एक महिला अपनी बेटी की गलत हरकतो के वजह से परेशान रहने लगी जिसके बाद महिला ने एक व्यक्ति को 50 हजार रुपए देकर अपनी बेटी को ही हत्या की सुपारी दे डाली। वह कातिल व्यक्ति सुपारी मिलने के बाद युवती को मारने के लिए गया। युवती ने व्यक्ति से मारने के पूरा मामला पूछा तो युवती सुनकर दंग रह गई की उसकी मां ने ही उसकी सुपारी दी है।

ये भी पढ़ें- Breaking : ये छापेमारी अप्रत्याशित नहीं है, ED Raid पर सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा बयान… 

Shocking Murder : यह सब सुनने के बाद युवती ने उल्टा व्यक्ति को ऐसा ऑफर दे दिया जिसे वह चाहकर भी ना नहीं बोल सकता था। युवती ने हत्यारे को ऑफर दिया कि यदि वह उसकी मां की हत्या कर देता है तो वह उससे शादी कर लेगी। फिर क्या था हत्यारे ने आव देखा ना ताव युवती की बात झट से मान गया और उसने युवती की मां की ही हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति और युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...