चैनपुर. प्रखंड मुख्यालय के खोपा टोली मोड़ के समीप गाय को बचाने के क्रम में एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसमें पुटरूंगी निवासी पांच वर्षीय ऋतिक कुम्हार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं अभिषेक कुम्हार गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे प्रथमिक उपचार कर सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया है।
चैनपुर में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त
घटना को लेकर ऑटो चालक ने बताया कि अपने गांव पुटरूंगी से चैनपुर सवारी लेके आया था। ब्लॉक थाना रोड़ के समीप सवारी को उतारा और अपने भगिना और भतीजे को लेकर ऑटो में डीजल भरवाने छतरपुर जा रहा था। इस दौरान लौटने के क्रम में खोपाटोली मोड़ के समीप अचानक ऑटो के सामने गाय आने से ऑटो हादसे की शिकार हो गई।
उसने बताया कि घटना में मेरे भगिना की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो चालक काफी तेज गति से चल रहा था, तभी रोड पर अचानक गाय आ गयी, जिससे ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना के बाद चैनपुर पुलिस ने अस्पताल पंहुच कर मामले की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है।
चैनपुर से सुंदरम केशरी की रिपोर्ट
Highlights