चैनपुर. प्रखंड के खोपाटोली जामुन मोड़ के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में 18 वर्षीय रामचिक बड़ाइक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई, जब रामचिक, जो खेत में धान काटकर पेट्रोल डलवाने जा रहा था, वह गुमला से चैनपुर की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार अंकित कुमार और आलोक कुमार से टकरा गया। इस टक्कर में रामचिक के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि अंकित और आलोक को हल्की चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने रामचिक को तुरंत एक ऑटो के जरिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार किया, लेकिन रामचिक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी और एएसई नंदू कुमार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को थाने लाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने सभी से हेल्मेट पहन कर गाड़ी चलाने एवं सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है।
सुंदरम केशरी की रिपोर्ट