चैनपुर. रविवार की सुबह एक गाय की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि गाय की तबीयत खराब होने पर बजरंग दल के युवकों ने उसे बचाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गयी। वहीं गाय की मौत पर इन युवकों ने आरोप लगाया है कि पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही के कारण गाय की मौत हुई है।
पशु चिकित्सा विभाग पर लापरवाही का आरोप
गाय की तबीयत खराब होने पर बजरंग दल के युवकों ने पशु चिकित्सा विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि विभाग की सेवाएं सिर्फ 9 बजे से 5 बजे तक उपलब्ध है। इसके बाद भी युवकों ने विभाग से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
बजरंग दल के राजन पांडेय, सौरभ कुमार, गणेश सिंह, सूरज कुमार, भरत कुमार, सुंदरम केसरी, अतुल कुमार, निखिल सिंह सहित कई लोगों ने आरोप लगाया है कि पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही के कारण गाय की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग समय पर मदद करता तो गाय की जान बचाई जा सकती थी। इस घटना के बाद सनातनी युवाओं में आक्रोश फैल गया है और उन्होंने गाय के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की।
चैनपुर में गाय की मौत पर विरोध प्रदर्शन
युवाओं ने पशु चिकित्सा विभाग की सेवाओं की आलोचना की और कहा कि ऐसी सेवाएं हमें नहीं चाहिए। इस घटना के बाद बजरंग दल के नेताओं ने पशु चिकित्सा विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और विभाग से लापरवाही के लिए माफी की मांग की है।
चैनपुर से सुंदरम केसरी की रिपोर्ट
Highlights