Ranchi : 20 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण को लेकर मतदान किया जाना है। दूसरे चरण में झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाला है। इसमें से रांची जिला की दो सीट सिल्ली और खिजरी विधानसभा सीटों पर 20 को मतदान किया जाना है। मतदान के बाद ईवीएम को पंडरा स्थित स्ट्रॉन्ग रुम में लाकर जमा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Ranchi में जतरा नहीं लगाने देने पर दो समुदाय आमने-सामने, आदिवासी समाज में रोष…
Ranchi : शाम 5 बजे से रात के 10 बजे तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा
ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रुम तक लाने के दौरान राजधानी की ट्रैफिक रुट में बदलाव किया गया है। 20 नवंबर को पंडरा की ओर जाने वाले वाहनों को शाम 5 बजे से रात के 10 बजे तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान उस रुट को से जाने वाले वाहनों का रुट डायवर्ट किया गया है। इस रुट पर सिर्फ चुनाव संबंधी वाहन ही जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें- Garhwa : ‘दोस्त दोस्त ना रहा’, अपने जिगरी यार की ही टांगी से काटकर हत्या कर दी, हत्या का कारण जानकर रह जाएंगे दंग…
इसके मुताबिक रातू से रांची आने वाले वाहन काटीटांड़ चौक से दांया मोड़कर रिंगरोड, दलादिली, कटहलमोड़ होते हुए पिस्का मोड़ निकल जाएंगे। वहीं रांची से रातू की ओर जाने वाले वाहन पिस्का मोड़ से होते हुए कटहल मोड़,दलादिली से होकर रिंगरोड की ओर से काटीटांड़ निकल जाएंगा। हालांकि इस दौरान अन्य रुट में भी आवागमन को थोड़ी देर के लिए बंद रखने या डायवर्ट भी किया जा सकता है।