Jamtara Crime : साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं। इसी बीच मुहिम में जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से छापेमारी के दौरान 6 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
अपराधियों के पास से 18 मोबाइल और सिम कार्ड सहित कई सामान बरामद
इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से 18 मोबाइल, एक बाइक, 16 फर्जी सिमकार्ड सहित कई सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सूरज मंडल तथा लालू यादव का पुराना अपराधिक इतिहास है। जो पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है। मामले का खुलासा एसडीपीओ विकास आनंद लांगूरी ने साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।
ये भी पढ़ें- Gumla में पत्रकार पर ईंट पत्थर से जोरदार हमला, पुरानी रंजीश…
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ विकास आनंद लांगूरी ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, एसआई प्रकाश सेठ, प्रशांत कुमार, विनोद सिंह सहित अन्य पुलिस बल को शामिल।
करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कई गांवो में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
गठित टीम ने इस दौरान करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मोहनपुर, रंगामाटी और कालाझरिया गांव में छापेमारी करते हुए 6 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में सूरज मंडल, परशुराम मंडल, लालू यादव, रोबिन मंडल, विकास मंडल, तथा दीपेश मंडल शामिल है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 18 मोबाइल फोन, 16 फर्जी सिमकार्ड, एक एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, दो वोटर कार्ड, एक रूरल किओस्क बैंकिंग कार्ड तथा एक बाइक बरामद किया है।
Jamtara Crime : फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लूटते थे पैसे
उन्होंने बताया कि यह सभी साइबर अपराधी संगठित होकर फर्जी बैंक अधिकारी और बिजली विभाग के अधिकारी बनकर बिजली काटने का मैसेज देकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। इसके अलावा खाता धारकों से बैंक अधिकारी बनकर 16 अंक का एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर तथा ओटीपी हासिल कर ई वॉलेट के माध्यम से फर्जी खातों में साइबर ठगी के पैसे को ट्रांसफर करते थे। इनके निशाने पर झारखंड, बंगाल, उड़ीसा, यूपी सहित कई राज्यों के लोग थे।
ये भी पढ़ें- Gumla Student Beating : छात्र की पिटाई मामले में शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, जमकर लगाई…
एसडीपीओ विकास आनंद ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में से सूरज मंडल तथा लालू यादव का पुराना आपराधिक इतिहास है। सूरज मंडल इससे पूर्व कांड संख्या 33/24 का आरोप पत्रित है। वही लालू यादव के विरुद्ध वर्ष 2021 में साइबर थाना में कांड संख्या 71/21 तथा वर्ष 2024 में कांड संख्या 22/24 दर्ज है। इन दोनों मामलों में वह आरोप पत्रित है। शुक्रवार को सभी साइबर अपराधियों का मेडिकल जांच करा कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी को मंडल कारा जामताड़ा भेज दिया गया है।
जामताड़ा से अजीत कुमार की रिपोर्ट—