परमिट के लिए ऑटो चालकों ने जिला उपायुक्त से लगाई गुहार

धनबाद : पिछले कई महीनों से रूट परमिट नहीं मिलने से ऑटो चालक काफी परेशान हैं. नाराज ऑटो चालक सैकड़ों की संख्या में धनबाद जिला उपायुक्त से मुलाकात कर परमिट देने की गुहार लगाई है. ऑटो नहीं चलाने के कारण कई ऑटो चालक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही परमिट नहीं दिया गया तो ऑटो चालक सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.

दरअसल धनबाद में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने ऑटो की संख्या को निर्धारित करते हुए महज 26 सौ ऑटो को परमिट जारी करने का आदेश जिला परिवहन विभाग को दिया है. जबकि परिवहन विभाग ने  50 हजार से ज्यादा ऑटो चलाने के लिए पूर्व में रजिस्ट्रेशन कर रखा है. इससे ऑटो चालक अब परेशानी में पड़ गये हैं.

रिपोर्ट : राजकुमार जयसवाल

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img