धनबाद : “अगर आप धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में अपने वाहन को लेकर जा रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए… क्योंकि ‘नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ी करने पर आपके वाहन का चालन कट जाएगा और आपको जुर्माना देना पड़ेगा”… धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ ने सोमवार को नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान काटा.
इस दौरान आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन परिसर में पार्किंग जोन होने के बावजूद कई लोग जहां-तहां वाहन खड़ी कर देते हैं. जिसके वजह से आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में वरीय रेल अधिकारियों के निर्देश पर रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार से नो-पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों का चालान काटने और जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में रेलवे स्टेशन परिसर के नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान काटा जा रहा है. जिससे कि लोग जहां-तहां वाहन खड़ा ना करें.
रिपोर्ट : राजकुमार
धनबाद : पुलिस की वर्दी में अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट से लूटा 4.34 लाख