बिहार में BJP के इशारे पर होगा चुनाव, तेजस्वी ने अमित शाह समेत…

पटना: मंगलवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने एनडीए की बिहार और केंद्र सरकार दोनों पर जम कर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव BJP के इशारे पर ही होगा। जब भी भाजपा इशारा करेगी चुनाव आयोग बिहार चुनाव के तिथि की घोषणा कर देगी। दिल्ली चुनाव के बाद हमने कहा भी था कि अब सभी नेता बिहार आयेंगे देखिये दो दिन पहले अमित शाह बिहार आये। लेकिन दुःख इस बात से होता है कि अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं और उनके पास आंकड़ा तक ठीक नहीं है। वे सिर्फ झूठ बोलते हैं और जुमलेबाजी करते हैं।

अमित शाह की तैयारी ठीक नहीं थे, कम से कम आंकड़ा तो सही बोल लेते। वे जब बोल रहे थे तो बताते कि पिछले 20 वर्षों में अपराध के क्या आंकड़े हैं, यह भी बताते कि राज्य में पिछले 20 वर्षों में 65 हजार हत्याएं, 25 हजार बलात्कार हुए, पुलिस कर्मियों पर हमले हुए। इससे पहले जब प्रधानमंत्री आये थे तो उन्होंने 40 घोटालों का जिक्र किया था। बालिका गृह कांड समेत अन्य अपराध की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

अनुसूचित जाती जनजाति आयोग के रिपोर्ट में सबसे एससी एसटी लोगों पर सबसे अधिक अत्याचार बिहार में ही हुआ है। हमने जातिय गणना करवा कर आरक्षण की सीमा 65 प्रतिशत की तो केंद्र ने उसे संविधान की 9वीं अनुसूची में क्यों नहीं डाला। BJP BJP BJP BJP 

यह भी पढ़ें – TCH Eduserv में TRE 4 और CTET का बैच 7 अप्रैल से, परिणाम में अव्वल है संस्थान

अमित शाह ने गोपालगंज में कहा था कि यूपीए की सरकार में लालू जी जब मंत्री थे तब बिहार को एक लाख 94 हजार करोड़ रूपये ही दिए तये तो अमित शाह जी आप बताइए कि पिछले 20 वर्षों में आप क्या कर रहे थे। 11 वर्ष के मोदी राज में बिहार और गुजरात को कितना मिला यह बता दीजिये। आपने इतने दिनों में पलायन रोकने के लिए क्या किया, कितनी चीनी मिलें शुरू हुई यह भी बताइए। नीति आयोग के विकास सूचकांक में बिहार सबसे फिसड्डी राज्य है।

अमित शाह जी लालू यादव की चर्चा करते हैं, आप तेजस्वी यादव से बात कीजिये, सारे आंकड़ों के साथ आपके सवाल का जवाब देने के लिए हम तैयार हैं। नीतीश जी को विकास पुरुष कहा जाता है तो बता दीजिये कि बिहार किस क्षेत्र में नंबर एक पर है। लालू जी से सवाल पूछने वालों देख लो हमने 17 महीने की सरकार में नौकरी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क आदि क्षेत्रों में काम कर रिकॉर्ड कायम किया है। 700 डॉक्टर जो लंबे समय से ड्यूटी से गायब थे उन्हें हमने कैबिनेट से पास करवा कर सस्पेंड करवाया, बिहार में टूरिज्म पालिसी बनाई।

यह भी पढ़ें – CM खेल ज्ञानोत्सव 2025: अंबर सिन्हा और ईशान भूषण की जोड़ी ने मारी बाजी

तेजस्वी यादव ने अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जहां बहस करनी हो बताइए हम आने के लिए और बहस करने के लिए तैयार हैं। अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं। हमने शुरू से वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया है, यह असंवैधानिक है। वक्फ संशोधन बिल के जरिये ये लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम इस बिल को किसी भी सूरत में पास नहीं होने देंगे।  BJP BJP BJP BJP 

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने जदयू नेता सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर बड़ा हमला बोला और कहा कि वे तो बस नाम के जदयू में हैं, लेकिन अंदर से वे भाजपा में हैं। अमित शाह उन्हें जहां भी कहेंगे वह वहीं जायेंगे। इसके साथ ही अमित शाह के चारा घोटाला पर दिए बयानों पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अब ये लोग चारा घोटाला के अभियुक्तों की संपत्ति जब्त करने की बात कर रहे हैं, पहल ये लोग सृजन घोटाला का 300 करोड़ रूपये की वसूली तो कर ले। सृजन घोटाला में पैसा ट्रेजरी से गायब हुआ था।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें –   अब विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करेगा NDA, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्षियों को भी धोया…

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img