Hazaribagh Band : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इसी कड़ी में हजारीबाग के मुसलमान समुदाय के लोग,हिन्दू संगठन के लोगो ने भी एकसाथ सामूहिक रूप से विरोध जताते हुए स्वत: अपनी दुकानें बंद कर दीं एवं पहलगांव हमले का एक स्वर में विरोध किया।

ये भी पढ़ें- Ranchi डीसी के निर्देश पर आधी रात चला रात्रि निरीक्षण से मचा हड़कंप…
Hazaribagh Band : आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वत: बंद नजर आए। झंडा चौक,ग्वालटोली चोक, कृष्णा टॉकीज रोड, मेन रोड, मलाही मोहल्ला, जामा मस्जिद व B M मार्किट समेत अन्य क्षेत्रों में दुकानदारों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें- Breaking : धनबाद के ओजोन गैलेरिया मॉल में व्यक्ति को सरेआम मारी गोली, मचा हड़कंप…
इस दौरान सभी समुदायों का समर्थन मिला। व्यापारी, मुसलमान समुदाय के लोग,हिन्दू संगठन के लोगो ने न केवल दुकानें बंद कर सड़कों पर उतरे, बल्कि देशभक्ति नारों के साथ आक्रोश भी व्यक्त किया। झंडा चौक पर ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे गूंजते रहे।
जम्मू कश्मीर से मार- मार कर भगाना है
दुकानदारों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ जल्द और कड़ी कार्रवाई की जाए। सभी लोगों के मुंह से एक ही जुबान आ रही थी कि पाकिस्तानी को जम्मू कश्मीर से मार- मार कर भगाना है।

ये भी पढ़ें- Giridih : विश्व मलेरिया दिवस पर गिरिडीह सदर अस्पताल से निकाली गई जागरूकता रैली…
मुसलमान समुदाय के लोंगो ने कहा कि हम सभी दुकानदार आज स्वेच्छा से दुकानें बंद कर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि देश के दुश्मनों को माफ न किया जाए और जल्द कार्रवाई की जाए।”
शशांक शेखर की रिपोर्ट–
Highlights