नालंदा : दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल गांव के पास सोमवार को हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप...
नालंदा : दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल गांव के पास सोमवार को हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका की पहचान बिहारशरीफ के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी अनिल कुमार की पत्नी संजू कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी स्कूटी से नवादा जिले के कादिरगंज जा रहे थे। इसी दौरान सकरौल गांव के समीप हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में संजू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें इलाज के लिए मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
यह भी पढ़े : थाने पर हमला, शराब तस्कर को छुड़ाने की कोशिश, पुलिसकर्मी घायल, आत्मरक्षा में हुई फायरिंग...
यह भी देखें :
https://www.youtube.com/watch?v=M8o2T1Fw-sw
मिथुन कुमार की रिपोर्ट