सुल्तानगंज : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में अक्षय तृतीया को लेकर आज यानी 30 अप्रैल को बिहार और झारखंड सहित आसपास के जिले से हजारों भक्त गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। अक्षय तृतीया का दिन शुभ होने पर बिहार और झारखंड के हजारों श्रद्धालु अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर गांगा जल लेकर अजगैबीनाथ मंदिर स्थित बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग में गंगा जल चढ़ाया। उत्तरवाहिनी गंगा होने के कारण यहां गंगा स्नान करने भक्त पहुंचते हैं। इसको लेकर थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के द्वारा गंगा घाट से लेकर चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। नगर परिषद के द्वारा गंगा घाट से लेकर पूरे शहर में साफ-सफाई कराया गया था। अंचलाधिकारी रवि कुमार के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंगा घाट में एसडीआरएफ टीम की तैनाती की गई थी।
यह भी पढ़े : देश में एकता कायम रखने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं कोटा के दीपक वर्मा…
यह भी देखें :
श्वेतांबर कुमार झा की रिपोर्ट