Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

पूर्व विधायक को कोर्ट ने कहा- हाजीर हो, जेल से सीधे पहुंचे मुन्ना शुक्ला

हाजीपुर : हाजीपुर के व्यवहार न्यायालय कोर्ट ने बाहुबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने कहा कि हाजिर हो। इसके बाद मुन्ना शुक्ला हाजीपुर कोर्ट पहुंचे अपनी हाजिरी दी। बताया गया कि पुराने मामले में मुन्ना शुक्ला को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था जिसके बाद बाहुबली पूर्व विधायक हाजीपुर पहुंच कर हाजरी लगाई है। बताया गया कि मुन्ना शुक्ला अभी पटना के जेल में बंद हैं।

बृज बिहारी हत्याकांड को लेकर जेल में बंद हैं मुन्ना शुक्ला

आपको बता दें कि लगभग 26 साल पहले बृज बिहारी हत्याकांड हुआ था। उस समय बृज बिहारी प्रसाद विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता थे। उनकी हत्या पटना के आइजीआइएमएस अस्पताल में गोलियों से भूनकर कर दी गई थी। इस हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला और सूरजभान सिंह सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया था। जिस कांड में अब कोर्ट के फैसला आने के बाद मुन्ना शुक्ला को आजीवन कारावास की सजा कोर्ट ने सुना दिया था। इसके बाद मुन्ना शुक्ला पटना कोर्ट में सलेंडर कर दिए जहां से उनको पटना के बेउर जेल भेज दिया गया है।

यह भी देखें :

जैसे ही पता चला कि मुन्ना शुक्ला कोर्ट पहुंच रहा है भारी संख्या में समर्थक पहुंचे

दरअसल, जैसे ही कोर्ट में मुन्ना शुक्ला के आने की खबर फैली वैसे ही भारी संख्या समर्थक हाजीपुर कोर्ट पहुंच गए। मुन्ना शुक्ला के साथ फोटो और वीडियो बनाते दिखे। वहीं हाजीपुर कोर्ट में भारी संख्या में पहुंचे समर्थकों को शुक्ला के प्रति प्यार झलकने लगा। मुन्ना शुक्ला बारी-बारी से कोर्ट में मौजूद समर्थकों से मुलाकात किया। जिसके बाद कोर्ट में हाजिरी हुई। फिर वापस पटना लौट गए। मुन्ना को भारी सुरक्षा के बीच हाजीपुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। वहीं मुन्ना शुक्ला मीडिया से बात करने से बचते दिखे।

यह भी पढ़े : Breaking : एक दिन के लिए जेल से निकले बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह…

दिवेश कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...