बाढ़ : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सात भैया दियारा में सोमवार की रात हुई वज्रपात से तीन की मौत और पांच लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अब्बू महमदपुर गांव के किसान रामनगर दियारा के सात भैया गांव में गेहूं की दमाही कर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ हुआ जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति फिलहाल ठीक है।
सभी एक ही परिवार के लोग थे, दादा, भतीजा और पोता शामिल है
आपको बता दें कि सभी एक ही परिवार के लोग थे। जिसमें दादा, भतीजा और पोता की मौके पर ही मौत हो गई। सभी लोग बारिश से बचने के लिए ट्रैक्टर के डाले के नीचे छिपे हुए थे। इसी दौरान वज्रपात हुआ और तीन लोगों की जान चली गई और पांच लोग झुलस गए। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़े : फायरिंग के दौरान तिलक समारोह से वापस लौट रहे JE को लगी गोली…
यह भी देखें :
विकाश कुमार की रिपोर्ट
Highlights