भोजपुर : भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के शिवराजी टोला गांव में मंगलवार की देर रात बारात में नाच के दौरान उपजे विवाद को लेकर दूल्हे के भाई को चाकू मार दी गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर दौड़कर भागने लगे। देखते ही देखते शादी में नाच-गाने का माहौल सन्नाटे में बदल गया।
जानकारी के अनुसार, घायल युवक बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कांटे गांव निवासी श्रीकांत यादव का 32 वर्षीय पुत्र व दूल्हा का बड़ा भाई राजकुमार यादव उर्फ लल्लू यादव है। वहीं घटना की सूचना पाकर धनगाई थानाध्यक्ष रितेश दुबे पुलिस बल के साथ आरा शहर के बाबूजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़े : फायरिंग के दौरान तिलक समारोह से वापस लौट रहे JE को लगी गोली…
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट