Ramgarh : रामगढ़ जिले के लोकल सेल बचाव संघर्ष समिति के द्वारा बुधवार को कोलयरी रेलीगड़ा, गिद्दी ‘सी’ गिद्दी ‘ए’ में चक्का जाम आंदोलन आरंभ किया. इससे पावर प्लांट व रेलवे साइडिंग जाने वाली हाईवा ट्रक लोडिंग नहीं होने से प्रभावित हुई. आंदोलन सुबह 6 बजे से 12:30 बजे तक साढ़े छ: घंटा आंदोलन चला. आंदोलन के कारण अफरा-तफरी का माहौल रहा.
ये भी पढ़ें- Ranchi Mock Drill : भागो बम गिरा! सायरन बजाती दौड़ती गाड़ियां राहत कार्य में जुटी टीम, ऐसी रही मॉक ड्रिल…
इस दौरान लोकल सेल बचाव संघर्ष समिति के द्वारा प्रबंधन के दोहरी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. आंदोलनकारी वक्ताओं ने बताया कि प्रबंधन ने आंदोलन के क्रम में बताया था कि लोकल सेल चालू रखना चाहते हैं, लेकिन कुछ कारण वश ई-आक्शन ऑफर नहीं भेजा जा रहा है. इसकी प्रक्रिया की जा रही है.
Ramgarh : सीबीआई छापेमारी के बाद लोकल सेल में ई-आक्शन डीओ लगना बंद
आंदोलरत लोगो ने बताया कि यह सांकेतिक हड़ताल आंदोलन था, जो आज चला. यदि प्रबंधन एक सप्ताह में ठोस पहल नहीं करता है तो पूरे अरगड्डा कोयला क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया जाएगा. वही सिरका डिस्पैच ऑफिसर ने बताया कि सिरका में आम दिनों की भांति कोयला ट्रांसपोर्टिंग चली.
ये भी पढ़ें- Giridih Accident : ससुराल से लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने मारा जोरदार टक्कर, सीआरपीएफ जवान की दर्दनाक मौत पत्नी घायल…

ये भी पढ़ें- Big Breaking : ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का परिवार खाक, 14 लोगों के मारे जाने के बाद बोला-काश मैं भी मर जाता…
बताया जाता है कि बीते 26 फरवरी को सीबीआई ने रेलीगढ़ा व गिद्दी ‘सी’, इसके बाद 6 मार्च को गिद्दी ‘ए’ कोलयरी में लोकल सेल में भ्रष्टाचार मामलों को लेकर छापामारी की गई थी. जिसके करीब 20 दिनों के पश्चात अरगड्डा क्षेत्र प्रबंधन ने गिद्दी ‘सी’, गिद्दी ‘ए’ से एक-एक सुरक्षा अधिकारियों का तबादला भीटीसी अरगड्डा क्षेत्र में कर दिया. चर्चा है कि इसमें से एक अधिकारी का तबादला सीसीएल कंपनी से बाहर दूसरे कंपनी भी हो गया है.
सूत्रों की माने तो यदि अरगड्डा क्षेत्र में लोकल सेल खुलता है तो सीबीआई की तिरछी नजर फिर से पड़ने वाली है. जिसे लेकर सीसीएल प्रबंधन लोकल से जुड़े ई-ऑक्शन जैसे प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ा रहा है. यदि इस बार लोकल सेल खुलता है तो माना जा रहा है कि सिरका कोलयरी व जीएम ऑफिस में सीबीआई की छापेमारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Breaking : जेएसएससी सीजीएल रिजल्ट पर हाईकोर्ट का रोक बरकरार, पेपर लीक का…
रोड सेल आंदोलन में रेलीगड़ा से आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, सुंदरलाल बेदिया, पच्चू राणा, इस्लाम अंसारी, शाहिद अंसारी, बहादुर बेदिया, अमित राणा, तुलसीदास, रामकिशन मुर्मू, कैलाश महतो, जैनुल अंसारी, यूनिस अंसारी, उमेश राम, मनीष किस्कू, धनु महतो, महेश बेदिया, आजाद अंसारी, कमरुद्दीन, सुखराम बेदिया, शिव बल बेदिया, अकबर अंसारी, गिद्दी सी में सैफुल हक, महेश ठाकुर, महावीर महतो, हुकुमनाथ महतो, गोपाल राम, प्रीत लाल महतो, जान मोहम्मद बबील रैन, मिंटू अंसारी, सूरज बेसरा, गिद्दी ए में हीरालाल गंझू, संतोष करमाली, आशीष करमाली, मनोज महली भीम साव, राजेश साव, विनोद साव, दिलीप मुंडा, मंटू मांझी, शंकर करमाली, विकास गंझू, सुनील गंझू, दिनेश्वर गंझू, अमित टुडू, भीम सोरेन, दिनेश्वर गंझू, विजय साव राजदीप गंझू समेत दर्जनों शामिल थे.
रविकांत की रिपोर्ट–
Highlights