Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Kaimur: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Kaimur: जिले से इस वक्त की दर्दनाक खबर सामने आ रही है। मोहनिया थाना क्षेत्र के दसौती गांव में तालाब में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दसौती गांव निवासी प्रेमचंद खरवार का 12 वर्षीय पुत्र कन्हैया खरवार अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर बने तालाब में नहा रहा था। इस दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।Kaimur: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को किसी...

RJD खेमे के अति पिछड़ा नेताओं में मची भगदड़ कई प्रमुख नेताओं ने थामा JDU का दामन

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय पटना में आज आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खेमे के अति पिछड़ा समाज के कई प्रमुख नेता जो पूर्व में जदयू से जुड़े रहे थे घर वापसी की। इनमें मुख्य रूप से वैशाली के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं राज्य मछुआरा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विजय कुमार साहनी, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती और वरिष्ठ नेता कुंडल वर्मा शामिल हैं। इन तीनों नेताओं के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता भी जदयू परिवार का हिस्सा बने।JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलवायी इस मौके पर सभी...

दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया उद्घाटन, NDA पर किया तीखा हमला

दानापुर : दानापुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। सगुना मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद मीसा भारती ने एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसा उम्मीदवार दिया है जो न परिवार को छोड़ता है, न पार्टी को छोड़ता बस दूसरों को आगे बढ़ने नहीं देता। मीसा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब वे राजद में थे तब भी किसी को आगे बढ़ने नहीं दिया और अब भाजपा में जाकर वहीं रवैया अपनाए हुए हैं।महागठबंधन का मकसद साफ है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना - मीसा...

उपमुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में आयोजित कृषि सम्मेलन खरीफ अभियान-2025 में लिया भाग

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

नई दिल्ली : बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज नई दिल्ली में आयोजित कृषि सम्मेलन खरीफ अभियान-2025 में भाग लिया। उन्होंने संबोधन में कहा कि मैं बिहार के चौतरफा विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं, जिन्होंने राज्य में मखाना विकास बोर्ड की स्थापना की घोषणा की है। यह कदम मखाना से जुड़े बिहार के लाखों किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा तथा मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, क्षमतासंवर्द्धन तथा विपणन में मद्दगार साबित होगा। साथ ही, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत् कोसी-मेची इंट्रा स्टेट लिंक प्रोजेक्ट की मंजूरी दी गई है। इससे जहां एक बड़े क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। वहीं किसान भाई-बहनों की आय भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के भागलपुर में जर्दालु आम, मुंगेर और बक्सर में टमाटर, प्याज एवं आलू के लिए तीन सेन्टर ऑफ एक्सिलेन्स स्थापित करने की घोषणा की गई है। भारत सरकार के सहयोग से इन केंद्रों की स्थापना से राज्य के किसानों को लाभ होगा।

Goal 6 22Scope News

किसानों को फार्मर ID बनाया जा रहा है – डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा

उन्होंने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गत वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत पांच किस्तों के माध्यम से केंद्रांश की राशि 237.63 करोड़ रुपए विमुक्त किए है। इस वित्तीय वर्ष में राज्य को 270.80 करोड़ केंद्रांश के उद्व्यय के अनुसार 235.41 करोड़ रुपए की राशि विमुक्त की गई है। इसी प्रकार कृषोन्नति योजना के अंतर्गत गत वर्ष 144.60 करोड़ रुपए की राशि विमुक्त की गई। कृषि विभाग द्वारा केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना एग्री स्टेक परियोजना अंतर्गत रबी मौसम में राज्य के 28 जिलों में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य किया गया। वर्तमान खरीफ मौसम में राज्य के सभी 38 जिलों में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य राज्य के सभी जिलों में शुरू कर दिया गया है तथा किसानों को फार्मर आईडी बनाया जा रहा है।

कोशी क्षेत्र में जूट फसल विकास के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में नवयुवकों को कृषि कार्य हेतु प्रोत्साहित करने के लिए किसान कल्याण संवाद एवं युवा किसान सम्मान समारोह का आयोजन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों का योजनाओं के विषय में फिडबैक प्राप्त करना, योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार तथा युवा किसानों को व्यवसायिक कृषि अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा प्राथमिकता के क्षेत्र चिन्ह्ति किए गए हैं, जिसपर वर्ष 2025-26 से कार्य शुरू किया जाएगा। राज्य में फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के लिए गैर परम्परागत क्षेत्रों में मक्का का क्षेत्र विस्तार किया जाएगा। इक्रीसेट एवं कृषि विश्वविद्यालयों के सहयोग से पोषक/मोटे अनाज के क्षेत्र विस्तार के साथ-साथ बाजरा एवं अन्य छोटे मिलेट्स के जर्मप्लाज्म को इकट्ठा करना, उसको संरक्षित किया जाएगा। दलहन, तेलहन, फल, सब्जी, औषधीय पौधे और फूल की खेती को बढ़ाया जाएगा। वर्षा आश्रित क्षेत्रों में शुष्क बागवानी और पोषक अनाज, बाजरा और मरुआ आदि की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। कोशी क्षेत्र में जूट फसल विकास के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

Agri Dep 1 1 22Scope News

राज्य में अकृष्य एवं बंजर भूमि में लेमन ग्रास एवं अन्य फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा

राज्य में अकृष्य एवं बंजर भूमि में लेमन ग्रास एवं अन्य फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे किसानों की आमदनी के नए स्त्रोत खुलेंगे। बागवानी में आम, लीची और केला के क्षेत्र विस्तार के साथ-साथ शुष्क बागवानी फसलों यथा नींबू, आंवला, बेल और बेर आदि फसलों के क्षेत्र विस्तार किया जाएगा। साथ ही, राज्य के चौड़ क्षेत्रों में मखाना-मछली-पानी फल सिंघाड़ा के फसल चक्र के लिए विशेष कार्यक्रम क्रियान्वित किए जाएंगे। राज्य के चयनित जिलों में बेबी कॉर्न एवं स्वीट कॉर्न की योजना क्रियान्वित की जाएगी। सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा दिया जाएगा। जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा, इसके लिए किसान तथा किसान समूहों को बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही प्राकृतिक खेती की सफल क्रियान्वयन हेतु कृषि से संबद्ध विभागों तथा संस्थान के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। राज्य में गत वर्ष सकर मक्का बीज उत्पादन तथा गेहूं के आधार बीज उत्पादन का कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया है, ताकि राज्य के अंदर ही गुणवत्तायुक्त बीज का उत्पादन किया जाए। इस वर्ष कई और फसलों के आधार बीज उत्पादन का कार्य किया जाएगा।

यह भी देखें :

दलहनी फसलों के लिए भी बीजों पर सब्सिडी की सीमा 50 रुपए किलोग्राम को संशोधित किया जाना चाहिए – विजय सिन्हा

सिन्हा ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से राज्य के लंबित मुद्दे पर अनुरोध किया कि धान और मक्का के लिए संकर बीजों पर भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता 100 रुपए प्रति किलोग्राम को संशोधित किया जाना चाहिए क्योंकि संकर बीजों की लागत बहुत अधिक है। इसी प्रकार दलहनी फसलों के लिए भी बीजों पर सब्सिडी की सीमा 50 रुपए किलोग्राम को संशोधित किया जाना चाहिए क्योंकि बीजों की लागत बहुत अधिक है। मक्का और दलहन के लिए प्रत्यक्षण दरें बढ़ाई जानी चाहिए। पिछले पांच वर्षों में नैफेड और एनसीसीएफ जैसी सरकारी एजेंसियों द्वारा राज्य में तिलहन और दलहन की कोई खरीद नहीं की गई है। इन एजेंसियों को राज्य में दलहन और तिलहन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए निर्देशित किया जा सकता है। इससे किसानों को फसलों की अच्छी कीमत मिलने में मदद मिलेगी और वे दलहन और तिलहन की खेती के लिए प्रेरित होंगे।

पटना में एपीडा कार्यालय यथाशीघ्र खोलने का किया अनुरोध – विजय सिन्हा

उन्होंने राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा में पूर्णकालिक निदेशक और अनुसंधान क्षमता में सुधार के लिए अनुरोध किया। पटना में एपीडा कार्यालय यथाशीघ्र खोलने का अनुरोध किया। मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन पर अनुसंधान करने तथा राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर में शहद प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए अनुरोध किया। किसानों के लिए अपनी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त करने तथा मजबूरी में बिक्री से बचने के लिए बाजार एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। राज्य सरकार शेष 32 मंडियों को विकसित करने की योजना बना रही है। इस संबंध में 32 मंडियों के विकास तथा आधुनिकीकरण के लिए 1168 करोड़ रुपए की धनराशि का अनुरोध किया गया है। दक्षिण बिहार में अर्ध-शुष्क और शुष्क जलवायु के कारण वर्षा की कमी होती है। ऐसे जिलों में मुख्य रूप से बेर, जामुन, आंवला, बेल और फालसा जैसे फलों की खेती की जा सकती है। इसलिए दक्षिण बिहार में अर्ध-शुष्क फसलों के लिए एक समर्पित बागवानी संस्थान की मांग की गई है।

यह भी पढ़े : मंत्री मंगल पांडे ने कहा- स्वास्थ्य विभाग को मिली है महत्वपूर्ण उपलब्धि, जानें…

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Related Posts

RJD खेमे के अति पिछड़ा नेताओं में मची भगदड़ कई प्रमुख...

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय पटना में आज आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खेमे के अति पिछड़ा समाज...

दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया...

दानापुर : दानापुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। सगुना मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद मीसा...

चुनाव आयोग ने कर ली 5 राज्यों में SIR करवाने की...

दिल्ली : बिहार के बाद अब देश के पांच प्रमुख राज्यों असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel