Giridih Accident : गिरिडीह जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जोड़ापहाड़ी के समीप सोमवार सुबह हुआ, जब बारात से लौट रही थी। इसी दौरान एक बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : मैथन डैम में पिस्टल दिखाकर बाइक की लूट, जांच में जुटी पुलिस…

Giridih Accident : झपकी आने के कारण पेड़ से जा टकरायी वाहन
जानकारी के अनुसार, सभी लोग पीरटांड थाना क्षेत्र के कुम्हारलालो गांव से गांडेय थाना क्षेत्र के बेलडीह गांव बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान चालक को झपकी आने के कारण वाहन ने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार बोलेरो सीधे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही दो युवकों की जान चली गई।
ये भी पढ़ें- Deoghar : शादी में गया था युवक अगले दिन जंगल में फंदे के सहारे लटका मिला शव, हत्या की आशंका…

मृतकों की पहचान संतोष कुमार वर्मा और बिनोद कुमार दास के रूप में हुई है। संतोष बोलेरो का चालक था जबकि बिनोद बारातियों में शामिल एक युवक था। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और मुफ्फसिल थाना पुलिस की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकानदार से सोने की लूट, दो गिरफ्तार…
शादी की खुशियां मातम में बदली

पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में चालक को झपकी आने की बात सामने आ रही है, हालांकि अन्य संभावनाओं की भी पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Murder : धुर्वा के बालसिरिंग में दो अज्ञात युवकों की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी…
इस दर्दनाक हादसे ने एक शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। घटना की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। चीख-पुकार और गमगीन माहौल ने सभी की आंखें नम कर दीं।
नमन नवनीत की रिपोर्ट–
Highlights