Hazaribagh : सदर प्रखंड अंतर्गत मंडई खुर्द पंचायत में नगर निगम के कचरा डंपिंग यार्ड में लगी भयावह आग से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। लगातार धुआं फैलने के कारण मंडई खुर्द समेत आसपास के कई गांवों में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। आग की लपटें और धुएं का गुबार ग्रामीणों के लिए जहरीली हवा में तब्दील हो गया है।
ये भी पढ़ें- Simdega Crime : ब्राउन शुगर का नशा ही कुछ ऐसा है! नशे की तस्करी करते दो तस्कर धराए…


ये भी पढ़ें- Giridih Accident : खाई में गिरा डिलीवरी वाहन, चालक व खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत…
Hazaribagh : सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन जैसी परेशानियां
इस घटना से छोटे बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन, सिरदर्द और दम घुटने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को घर में भी रहना दूभर हो गया है क्योंकि धुआं चारों ओर फैल चुका है।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Crime : नशे के कारोबार का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अफीम की बड़ी खेप के साथ दो धराए…
स्थानीय निवासी बताते हैं कि डंपिंग यार्ड में यह आग पहली बार नहीं लगी है। पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार आग इतनी भीषण है कि पूरा डंपिंग यार्ड जलने लगा है। बावजूद इसके नगर निगम की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
उपायुक्त ने दिया आश्वासन
ये भी पढ़ें- Breaking : जेएमएम ने केन्द्र पर लगा दिया बड़ा आरोप! आंदोलन की दी चेतावनी, जाने क्या है पूरा मामला…


इस गंभीर स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त नैंसी सहाय से फोन पर बात की, जिसमें उन्होंने मामले को देखने का आश्वासन दिया। हालांकि, मौके पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने और स्वास्थ्य टीम भेजने की मांग की है। अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो यह आग और धुआं एक बड़ी जनस्वास्थ्य आपदा बन सकती है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–
Highlights