Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Dhanbad : राजापुर आउटसोर्सिंग में घातक हथियार के बल पर बोला धावा, कर्मियों को बनाया बंधक

Dhanbad : धनबाद जिले के राजापुर आउटसोर्सिंग के दोबारी रजवार बस्ती स्थित ओबी डंपिंग के पास सशस्त्र अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। लूटेरों ने ड्यूटी पर तैनात इंचार्ज सौरभ गुप्ता आपरेटर संजय कुमार, प्रदीप कुमार सहित चार कर्मियों की पिटाई करते हुए बंधक बना ली। इसके बाद छह वोल्वो वाहन से बारह बैट्री लूटकर चलते बने, जिसकी कीमत ढाई लाख बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Murder : पत्थर से कूचकर गार्ड की हत्या से दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस… 

Dhanbad : कई वाहनों को फूंका
Dhanbad : कई वाहनों को फूंका

थाने में की गई शिकायत

सूचना मिलते ही आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने झरिया पुलिस को सूचना दी। इधर आउटसोर्सिंग कर्मियों ने एकजुट होकर लूटेरों की घेराबंदी करने लगे। अपने को घिरता देख अपराधियों ने सभी बैट्री को क्षतिग्रस्त करते हुए बगल के जोरिया नदी मे फेंक फरार हो गए। आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने लूटेरों के दल मे शामिल लिलोरी पथरा के संतलाल नामक युवक की पहचान की है।

ये भी पढ़ें- Chaibasa : नक्सलियों की धरपकड़ को निकले जवानों पर वज्रपात का कहर, CRPF के अधिकारी शहीद, तीन गंभीर… 

Dhanbad : बैट्री और कई सामान बरामद
Dhanbad : बैट्री और कई सामान बरामद

इसके अलावा अन्य अपराधियों के खिलाफ प्रबंधन ने इस घटना की शिकायत झरिया थाना में किया है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। AMR-DEV PRABHA कंपनी के मैनेजर सुखेदव रवानी बताया कि देर रात ओबी डंपिंग के दौरान बीस से पच्चीस की संख्या मे अपराधियों का दल वहां आ धमका।

ये भी पढ़ें- Simdega Crime : अंधेरी रात में वाहन चुरा उड़नछू हो गए चोर, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद… 

Dhanbad : कई घातक हथियारों से लैस थे लोग

सभी के हाथ में भुजाली थी। आते ही अपराधियों ने पत्थर चलाकर पहले दहशत फैलाई।पथराव से संजय और सुभाष चोटिल हो गए। इसके बाद इनलोगों को घातक हथियार के बल पर बंधक बना लिया।थोड़ी देर बाद बारी बारी से ओबी डंपिंग करने पहुंचे वोल्वो चालक की पिटाई कर बैट्री निकाल ली।

Dhanbad : राजापुर आउटसोर्सिंग में घातक हथियार के बल पर बोला धावा, कर्मियों को बनाया बंधक

ये भी पढ़ें- Gumla : गए थे बकरी खोजने मिल गई बम! कुलमुंडा जंगल में फटा बम, ग्रामीण गंभीर… 

कई समान भी क्षतिग्रस्त कर दिया।अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पहले तो गाली गलौज करते हुए कर्मियों की पिटाई कर सबका मोबाइल छीन ली। अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी का मोबाइल अपराधियों ने लौटा दी। इधर भुक्तभोगियों का कहना है कि जाते जाते बार बार ऐसी घटना को अंजाम देने की बात कर रहे थे।