Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

नियमित वेतन भुगतान को लेकर दो पक्षों में झड़प, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

बाघमाराः जोगता थाना क्षेत्र के बीसीसीएल एरिया 05 में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग माइंस में शनिवार को दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा. माइंस में कार्यरत कर्मियों में कई बार झड़प हुई जिसको लेकर गहमागहमी का माहौल रहा. बकाये वेतन और नियमित भुगतान को लेकर कर्मियों में दो गुट बंट गये. एक गुट कंपनी के पक्ष में था वहीं दूसरा गुट कंपनी के विरोध में था.

कंपनी में कार्यरत कर्मियों में एक पक्ष जो अपने बकाए वेतन और वेतन की नियमित भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन कर कंपनी का काम बाधित कर रहे थे, वहीं दूसरा पक्ष बाधित कार्य को सुचारू करने का प्रयास कर रहा था, जिसक लेकर दोनों पक्षों में झड़प हो गई. इस झड़प से कंपनी प्रबंधन को फायदा ही हो रहा था. क्योंकि कंपनी पुराने रेट पर मजदूरों से काम ले रहा था.

झड़प के दौरान जोगता पुलिस मूकदर्शक बनी रही, पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में मारपीट होती रही और पुलिस मूक दर्शक बनी रही. प्रशासन अगर मुश्तैद रहती तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती. फिलहाल कंपनी प्रबंधन और आंदोलनकारी कर्मियों के बीच वार्ता कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है, साथ ही मांगों को लेकर सकारात्मक पहल करने का कंपनी की ओर से आश्वासन दिया गया है.

रिपोर्ट-सुरजदेव मांझी

पलामू पुलिस ने एक ट्रक खैर की लकड़ी के साथ लकड़ी तस्कर को किया गिरफ्तार

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...