Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Jharia: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बवाल, दो पक्षों में पथराव – पुलिस और स्थानियों की पहल से हालात पर किया काबू 

Jharia: सोमवार देर रात झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह परसाटांड़ इलाके में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। देखते ही देखते स्थिति हिंसक झड़प में बदल गई और दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे।

घटना इतनी तेजी से फैली कि इसका असर झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग तक पहुंच गया। सड़क पर ईंट और पत्थर बिछ गए, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ और पूरे क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति बन गई। कुछ उपद्रवियों ने हथियार लहराते हुए भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग करते हुए स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को तितर-बितर कर दिया। वहीं धनबाद से भी अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क पर फैले मलबे को हटवाया गया।

बताया जा रहा है कि विवाद की जड़ एक सोशल मीडिया पोस्ट है, जिसे परसाटांड़ के एक युवक ने डाला था। पोस्ट को लेकर दूसरे पक्ष के युवकों ने आपत्ति जताई और पोस्ट हटाने को कहा। इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट और पथराव में तब्दील हो गई।

स्थानीय बुद्धिजीवियों और स्थानिय लोगों ने मौके पर पहुंचकर शांति बनाए रखने की अपील की और दोनों पक्षों को समझाया। पुलिस और समाज के प्रयासों से हालात पर काबू पाया गया।

झरिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव की घटना को अंजाम दिया था। कोई भी व्यक्ति आधिकारिक शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंचा है। अगर कोई शिकायत करता है, तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में शांति है, लेकिन एहतियातन पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

रिपोर्टः मनोज शर्मा

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...