पटना: राजधानी पटना से सटे मनेर थाना की पुलिस ने अलग अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया वहीं भारी मात्रा में शराब भी बरामद की है। पहली घटना में 29 जून की रात मनेर में शंकर चौरिसिया नामक एक व्यक्ति के घर ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया था।
यह भी पढ़ें – 25 टुकड़े कर नाले में बहा दूंगा…, पटना में युवती के साथ लव जिहाद और ज्यादती, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप…
इस मामले में 6 अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनेर के जमुनीपुर गांव में एक मुर्गी फार्म पर छापेमारी कर पुलिस ने करीब 2289 लीटर विदेश शराब के साथ ही विभिन्न ब्रांड के बियर बरामद की। इस दौरान पुलिस ने एक कार और एक बाइक भी जब्त की। इसके साथ ही पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लोदीपुर गांव में छापेमारी कर एक पोकलेन मशीन और एक हाइवा ट्रक जब्त किया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार में 6 नए एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में एक और कदम, नई दिल्ली में…