Thursday, July 3, 2025

Related Posts

चाईबासा में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, जंगल से बरामद हुए 18 हजार डेटोनेटर

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा से नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चला रही सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान टोन्टो थाना क्षेत्र के हुसिपी गांव के समीप जंगली और पहाड़ी इलाके में छापेमारी कर लगभग 18,000 (अठारह हजार) डेटोनेटर बरामद किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये डेटोनेटर भाकपा (माओवादी) नक्सलियों द्वारा पूर्व में इलाके में छिपाकर रखे गए थे। सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बम निरोधक दस्ते की मदद से मौके पर ही सभी डेटोनेटर को सुरक्षा की दृष्टि से नियंत्रित तरीके से विनष्ट कर दिया।

इस अभियान को सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की बरामदगी से नक्सलियों की बड़ी साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया है। साथ ही यह सफलता क्षेत्र में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान को और भी गति प्रदान करेगी।