Thursday, July 3, 2025

Related Posts

चुनावी वर्ष में गरमाया डोमिसाइल नीति का मुद्दा, पटना की सड़कों पर उतरे छात्र

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। पूरे राज्य में चुनाव का माहौल जैसा लग भी रहा है। इस बीच राजधानी पटना की सड़कों पर डोमिसाइल नीति का मुद्दा गरमाया हुआ है। पटना की सड़कों पर भारी संख्या में...

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। पूरे राज्य में चुनाव का माहौल जैसा लग भी रहा है। इस बीच राजधानी पटना की सड़कों पर डोमिसाइल नीति का मुद्दा गरमाया हुआ है। पटना की सड़कों पर भारी संख्या में छात्र डोमिसाइल नीति को लेकर उतरे हैं। भारी संख्या में छात्र सीएम आवास के घेराव करने के लिए निकले हैं। छात्रों का कहना है कि अगर हमलोगों की बातें नहीं सुनी गई तो चुनाव में एनडीए सरकार को वोट नहीं देंगे। डोमिसाइल नीति को लेकर भारी संख्या में छात्र हाथों में तख्तियां लेकर पटना की सड़कों पर प्रदर्शन करते दिखायी दे रहे हैं। सभी छात्र शिक्षक भर्ती परीक्षा में 100 फीसदी और अन्य सरकारी नौकरियों में 90 फीसदी डोमिसाइल की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : सीतामढ़ी में ‘दबंग शिक्षिका’ का जलवा, अधिकारी से की बदसलूकी, सहायक से बाल पकड़उआ मारपीट

स्नेहा राय की रिपोर्ट