नौबतपुर : पटना से लेकर नौबतपुर थाना की पुलिस ने हत्या मामले में फरार एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। पूरे मामले पर फुलवारी डीएसपी-2 दीपक कुमार ने बताया कि बीते तीन मई को नौबतपुर थाना क्षेत्र घनश्यामपुर गांव में संतोष कुमार पासवान की हत्या हुई थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त बिट्टू कुमार रानीतालाब थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। फिलहाल अन्य की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है। गिरफ्तारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष संजीत कुमार और कांड के अनुसंधानकर्ता मंजीत कुमार ने किया।
यह भी पढ़े : उपाध्यक्ष के पद पर जीते हैं जितेंद्र प्रसाद, समर्थकों ने निकाली विजय जुलूस…
अवनीश कुमार की रिपोर्ट