तेजस्वी की उम्र तेजप्रताप से ज़्यादा ? Viral हो रहा लालू परिवार का चुनावी हलफनामा

पटना : बिहार की राजनीति में आजकल एक हलफनामा चर्चा का केंद्र बन गया है। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे जब 2020 में विधानसभा चुनाव लड़ने उतरे थे, तब उन्होंने चुनाव आयोग को शपथ पत्र (Affidavit) दिया था। लेकिन अब वही शपथ पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और वजह उम्र का उल्टा गणित है।

Goal 3 22Scope News

तेजस्वी ने अपने हलफनामे में उम्र 31 साल बताई है, जबकि तेज प्रताप की 30 साल

आपको बता दें कि वायरल हो रही तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने अपने हलफनामे में उम्र 31 साल बताई है, जबकि तेज प्रताप यादव ने 30 साल है। यानी छोटे भाई तेजस्वी हलफनामे में बड़े हो गए। लेकिन असल जन्म तिथियों के हिसाब से तेज प्रताप तेजस्वी से बड़े हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या ये जानबूझकर की गई गड़बड़ी है या सिर्फ एक ड्राफ्टिंग एरर है।

वायरल दस्तावेज में क्या लिखा है?

पहली वायरल तस्वीर तेज प्रताप यादव के नामांकन शपथ पत्र की है, जो उन्होंने हसनपुर विधानसभा (140) सीट से दाखिल किया था। इस हलफनामे में उनकी उम्र दर्ज है 30 साल। तारीख 13 अक्टूबर 2020 है। दूसरी वायरल तस्वीर तेजस्वी यादव के हलफनामे की है जो उन्होंने राघोपुर विधानसभा (128) से चुनाव लड़ने के लिए दिया था। इसमें उनकी उम्र 31 साल लिखी गई है। तारीख 13 अक्टूबर 2020 है। दोनों तस्वीरों में दस्तावेज पर सरकारी स्टाम्प, वकील की नोटरी और फोटो स्पष्ट रूप से मौजूद हैं, यानी ये कोई मॉर्फिंग नहीं लगती। यही वजह है कि यह मामला इंटरनेट पर वायरल हो गया। News 22Scope इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़े : तेजस्वी बोले, चुनाव आयोग ने कहा- अब मतदाता सूची का काम BJP संगठन ही देखेगा

प्रेम कश्यप की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img