आरा : भोजपुर में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहिया इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और अपराधियों में मुठभेड़ हुई है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगने और एक की गिरफ्तारी की सूचना है। बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप मंगलवार की सुबह करीब पौने छह बजे मुठभेड़ हुई है। घायल अपराधियों में बलवंत कुमार (22 साल) और रविरंजन सिंह (20 साल) शामिल हैं।
बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप सुबह-सुबह हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप मंगलवारी की अलहे सुबह कीरब पौने छह बजे यह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो अपराधियों को सुबह 6:25 बजे बिहिया अस्पताल लाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। रविरंजन को जांघ में गोली लगी है जबिक बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है।
यह भी देखें :
STF ने तीसरा अभियुक्त अभिषेक को किया गिरफ्तार
तीसरा अभियुक्त अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इसे विधि सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अपराधी से पूछताछ के दौरान बताया गया कि पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई हत्या के घटना में अन्य अपराधी के साथ ये लोग शामिल थे। इनके पास से एसटीएफ को दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो मैग्जीन और चार कारतूस भी बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े : पटना शूटआउट : चंदन हत्याकांड के 4 आरोपी को पुलिस ला रही है पटना
विवेक रंजन और नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights