Jamtara: नारायणपुर के लखनपुर गांव के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार एक 55 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार दिन के 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
Jamtara: हादसे में बुजुर्ग की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, सबनपुर गांव निवासी चांदु मंडल साइकिल से अनाज फेरी का काम करता था। प्रतिदिन की भांति मंगलवार की दोपहर को भी वह काम के बाद अपने घर के लिए वापस लौट रहा था। इसी दौरान लखनपुर गांव के समीप किसी ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं ट्रैक्टर मौके से भाग निकला। घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना प्रभारी मुराद हसन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
Highlights