मुंगेर: मुंगेर के धरहरा प्रखंड मुख्यालय के गणेश मंदिर प्रांगण में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (AISF) के द्वारा प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे, AISF के प्रदेश सह मंत्री आयुषी गुप्ता, साकेत सम्राट, रविकांत कोरा, डॉ ममता कुमारी, कोमल सिंह और प्रीतम शाह ने स्वामी विवेकानंद और माता सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (AISF) धरहरा द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता निश्चित रूप से स्थानीय छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करेगा। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रेरणादायी कार्यक्रम है जो उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले यशु कुमार, को साइकिल, दूसरा स्थान पाने वाले रवि कुमार को स्मार्ट वाच, तृतीय स्थान पाने वाले मोहम्मद माहिर को बैग, चौथा स्थान पाने वाले साहिल रंजन को स्टडी टेबल और पांचवां स्थान पाने वाली छात्रा मुस्कान कुमारी को स्टडी लैंप दे कर पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़ें – डिलीवरी से पहले STF के हत्थे चढ़ गये दो हथियार तस्कर, शराब कारोबार…
समाजिक कार्यकर्त्ता डॉ ममता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन है और अब विद्यार्थी परिषद जिला स्तर से प्रखंड और पंचायत स्तर पर छात्र हितो में काम करने के लिए मौजूद है। बता दें कि प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन रामानंद स्मारक उच्च विद्यालय में आयोजित की गई थी जिसमें 334 छात्रों ने हिस्सा लिया था।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर पॉकेटमार की भीड़ ने की पिटाई, RPF ने बचाई जान…
मुंगेर से के एम राज की रिपोर्ट