Bokaro : बेरमो अनुमंडल के चंद्रपुरा स्थित डिनोबली स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा रितिका महतो ने अपनी प्रतिभा से ना केवल स्कूल बल्कि जिले, राज्य और देशभर में डिनोबली समूह का नाम रौशन किया है। अपनी मेहनत और लगन से रितिका ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जिस पर पूरे चंद्रपुरा को गर्व है।
ये भी पढे़ं- Surya Hansda Encounter : विधायक जयराम महतो ने परिजनों से की मुलाकात, CBI जांच की उठाई मांग
जानकारी के अनुसार, डिनोबली स्कूल में आंतरिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें रितिका महतो ने शानदार प्रदर्शन कर पहले स्थान प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने जिला स्तर पर आयोजित ऑल डिनोबली प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
ये भी पढे़ं- Ramgarh : गुरुजी शिबू सोरेन से मेरा पुराना और गहरा रिश्ता रहा है-नेमरा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Bokaro : चंद्रपुरा के लोगों में खुशी की लहर
यहीं नहीं, राज्य स्तर पर आयोजित सभी डिनोबली स्कूलों की प्रतियोगिता में भी रितिका ने अपना दबदबा बनाए रखा और अंततः देशभर के डिनोबली स्कूलों से चयनित छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपना स्थान पक्का कर लिया। रितिका की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से चंद्रपुरा के लोगों में खुशी की लहर है। स्कूल प्रशासन, शिक्षक और अभिभावकों ने रितिका को शुभकामनाएं दी हैं।
ये भी पढे़ं- Ramgarh : हाईवा ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, भिड़ गई दो थानों की पुलिस, फिर…
स्कूल प्राचार्य ने कहा कि रितिका जैसी छात्राएं न केवल स्कूल का मान बढ़ा रही हैं, बल्कि भविष्य में राज्य और देश का नाम भी रोशन करेंगी। रितिका की इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि छोटे शहरों की छात्राएं भी बड़े मंच पर अपनी पहचान बना सकती हैं, बस जरूरत होती है सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास की।
ये भी जरुर पढ़ें++++
Pakur : सहायक आचार्य परीक्षा में नहीं हुआ चयन, पारा शिक्षक ने कर ली आत्महत्या…
Giridih : गांव के बीचोंबीच निकला 10 फीट लंबा अजगर, मची अफरा-तफरी…
Breaking : नेमरा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाल मुंडवाया, श्राद्ध कर्म की परंपरा निभाई
Highlights