Desk : भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग किसी भी राजनीतिक दल के साथ पक्षपात नहीं करता, क्योंकि हर राजनीतिक दल का जन्म आयोग में पंजीकरण के माध्यम से होता है। उन्होंने कहा कि आयोग न सत्ता पक्ष के साथ होता है, न ही विपक्ष के साथ, बल्कि संविधान के तहत सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं के लिए समान रूप से उत्तरदायी है।
ये भी पढ़ें- Bokaro : नजर हटी और बाइक गायब, 5 शातिर बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे…
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि भारत का संविधान 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हर नागरिक को मतदान का अधिकार देता है। ऐसे में यह आयोग की जिम्मेदारी है कि वह निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से सभी को यह अधिकार दिलाए। उन्होंने कहा कि आयोग का कर्तव्य है कि वह सभी मतदाताओं चाहे वे किसी भी वर्ग, धर्म या राजनीतिक विचारधारा से हों सबके साथ समान व्यवहार करे और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करे।
Breaking : सभी दलों के लिए दरवाजे समान रूप से खुले
बिहार में चल रहे Special Intensive Revision (SIR) अभियान का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि 1.6 लाख बूथ लेवल एजेंटों (BLA) द्वारा मतदाता सूची का मसौदा तैयार किया गया है, जिसे सभी राजनीतिक दलों के एजेंटों ने हस्ताक्षर कर सत्यापित भी किया है। इस दौरान कुल 28,370 दावे और आपत्तियां दर्ज की गईं, जिन्हें गंभीरता से लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Breaking : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियां दामोदर नदी में विसर्जित, सीएम हेमंत सोरेन ने नम आंखो से दी अंतिम विदाई
मुख्य चुनाव आयुक्त ने दोहराया कि इतने बड़े पैमाने पर पारदर्शी कार्यवाही-जिसमें एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी, 10 लाख BLA और 20 लाख पोलिंग एजेंट शामिल हैं इन सबके बीच “वोट चोरी” जैसे शब्दों का प्रयोग करना संविधान और मतदाताओं का अपमान है।
Breaking : झूठे आरोपों से नहीं डरता आयोग
राहुल गांधी द्वारा लगाए गए दोहरे मतदान के आरोपों पर उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जब ऐसे आरोपों पर सबूत मांगे गए, तो कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई। उन्होंने कहा कि झूठे आरोपों से न आयोग डरता है, न ही देश का मतदाता।
ये भी पढ़ें- Ramgarh : गुरुजी शिबू सोरेन से मेरा पुराना और गहरा रिश्ता रहा है-नेमरा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
ज्ञानेश कुमार ने दो टूक कहा कि चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर मतदाताओं को निशाना बनाना एक राजनीतिक रणनीति है, लेकिन आयोग पूरी निडरता के साथ, गरीब हो या अमीर, महिला हो या युवा-सभी के साथ चट्टान की तरह खड़ा है और रहेगा।
ये भी जरुर पढ़ें-+++++
Surya Hansda Encounter : विधायक जयराम महतो ने परिजनों से की मुलाकात, CBI जांच की उठाई मांग
Bokaro : घर बना अखाड़ा! देवरानी-जेठानी भिड़ी, मौके पर पहुंच गई पुलिस फिर…
Breaking : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
Saraikela : मैदान से पुलिस सब इंस्पेक्टर का शव मिलने से मची हड़कंप, मालखाना का चार्ज देने आए थे…
Hazaribagh : रात के अंधेरे में पेट्रोल पंप मैनेजर पर फायरिंग, लाखों के लूट की आशंका
Highlights