Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) आज रामगढ़ स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा से रांची लौटने वाले हैं, जहां वे बीते दो सप्ताह से पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद श्राद्ध कर्म और अन्य पारंपरिक विधियों में व्यस्त थे।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के पांच बाउंसर गिरफ्तार, माइंस बंद कराने और मारपीट का आरोप
बीते रविवार को मुख्यमंत्री ने अपने पिता की अस्थियों का विसर्जन रजरप्पा स्थित दामोदर नदी में विधि-विधान से किया। इस दौरान मुख्यमंत्री का पूरा परिवार मौजूद था और सभी ने पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया।
CM Hemant Soren घाटशिला जा सकते हैं, रामदास सोरेन को देंगे श्रद्धांजलि
अब रांची लौटने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घाटशिला जाने की संभावना जताई जा रही है, जहां वे शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे। जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त की रात रामदास सोरेन का दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें- झारखंड में फर्जी गजट नोटिफिकेशन से आधार सुधार का गोरखधंधा, फोटोशॉप के जरिए की जा रही हेराफेरी
हेमंत सोरेन अपने पिता के श्राद्ध में व्यस्त होने के कारण शिक्षा मंत्री के अंतिम दर्शन नहीं कर सके थे, हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा कर दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : जरा बचके! आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी…
बता दें कि रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर को 16 अगस्त को रांची लाया गया, जहां विधानसभा परिसर में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इसके बाद जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Crime : ऑनलाइन मोहब्बत के चक्कर में लुटा दिए 1.45 करोड़, रांची का हुआ कंगाल, मामला दर्ज
Palamu Murder : शादी के बाद भी प्रेम संबंध, युवक की बेरहमी से हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार…
Bokaro : नजर हटी और बाइक गायब, 5 शातिर बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे…
Highlights