Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Hazaribagh: दीवाली पर कई घर और दुकानें जलकर खाक, भारी नुकसान, लेकिन जनहानि नहीं

Hazaribagh: रोशनी के पर्व दीवाली की खुशियां जिले के कई इलाकों में उस वक्त मातम में बदल गई, जब बीते 24 घंटों में तीन अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई। इन घटनाओं में कई घरों और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पहली घटना :  जानकारी के अनुसार पहली घटना शहर के कोर्रा थाना क्षेत्र में हुई, जहां देर रात पटाखों से निकली चिंगारी पास में रखे लकड़ी और कपड़ों में जा गिरी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम...

लक्ष्मी पूजा के दौरान स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, बाप-बेटे की हालत गंभीर

लक्ष्मी पूजा के दौरान स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, बाप-बेटे की हालत गंभीर सासाराम : नगर निगम सासाराम के फजलगंज स्थित दुर्गा कुंड के समीप मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे आभूषण दुकान में दीपावली पर लक्ष्मी पूजा कर रहे स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी। इस घटना में स्वर्ण व्यवसायी एवं उसके पुत्र को भी गोली लगी है और फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर है।लूट की नीयत से आए अपराधी घटना को लेकर स्वर्ण व्यवसायी की पुत्री सौम्या सोनी ने बताया कि करीब 3 बजे पूरा परिवार दुकान में लक्ष्मी पूजा कर रहा था, तभी तीन हथियार...

चुनावी रण में कूदे नीतीश कुमार, मीनापुर में कर रहे हैं जनसभा, कहा- महागठबंधन में उलझन बरकरार

मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। साथ ही बिहार में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। दोनों चरणों के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। साथ ही चुनाव प्रचार का अभियान भी शुरू हो गया है। आज यानी 21 अक्टूबर को बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर में सीएम नीतीश कुमार चुनाव जनसभा की शुरुआत की। वहां एनडीए के उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे हैं। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा संजय कुमार झा,...

पटना में 5 स्टार होटल के लिए इकरारनामा, पर्यटन विभाग के साथ ITC के बीच करार

पटना : बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम पटना स्थित दारोगा राय पथ सिख हेरिटेज भवन के सभाकक्ष में आज यानी सोमवार को पर्यटन विभाग के मंत्री राजू कुमार सिंह की उपस्थिति में होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर पांच सितारा होटल निर्माण हेतु चयनित निविदादाता, आईटीसी होटल लिमिटेड एवं बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के मध्य एकरारनामा संपन्न हुआ।

Goal 7 22Scope News

ITC होटल एवं BSTDC के मध्य समझौता प्रपत्र पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया संपन्न हुई

इस अवसर पर मंत्री ने बताया कि राजधानी पटना में पर्यटकों के गुणवत्तापूर्ण आवासन हेतु राज्य सरकार द्वारा जन निजी भागीदारी के तहत कुल तीन फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जाना है। सबसे पहले होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर पांच सितारा होटल निर्माण का निर्माण प्रतिष्ठित आइटीसी होटल समूह द्वारा आगामी चार वर्षों में किया जाएगा। जिसके लिए आज आईटीसी होटल एवं बीएसटीडीसी के मध्य समझौता प्रपत्र पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया संपन्न हुई है। यह बिहार के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।

चयनित निविदादाता के साथ BSTDC का करार संपन्न किया गया – पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह

पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम के आरंभ में बताया कि होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर पांच सितारा होटल निर्माण हेतु चयनित निविदादाता मेसर्स कुमार इंफ्राट्रेड एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, पटना को इसके पूर्व लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया गया था। इसके उपरांत एजेंसी ने होटल पाटलिपुत्र अशोक पटना की 1.5 एकड़ भूमि पर न्यूनतम 140 कमरों वाले टॉप लग्जरी फाइव स्टार होटल संचालित करने के लिए आईटीसी का चयन किया। इस हेतु चयनित निविदादाता के साथ आज बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का करार संपन्न किया गया है।

बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में 5 स्टार होटल निर्माण हेतु निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है

उन्होंने बताया कि गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में फाइव स्टार होटल निर्माण हेतु निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। वहीं वीरचंद पटेल पथ स्थित सुल्तान पैलेस की भूमि पर फाइव स्टार होटल निर्माण हेतु उसके हेरिटेज भवन को देखते हुए सचिन कला संस्कृति एवं युवा विभाग की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है उनकी रिपोर्ट के उपरांत वहां फाइव स्टार होटल निर्माण हेतु कंपनियों के चयन करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सिंह ने बताया कि राजगीर में दो और वैशाली में एक फाइव स्टार होटल के निर्माण की प्रक्रिया भी चल रही है इसके साथ ही वाल्मीकि नगर में भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित गेस्ट हाउस में फाइव स्टार होटल के निर्माण की अर्हता रखने वाली कंपनी को ही निविदा प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

Bihar Gover 1 22Scope News

आज से ही बोधगया में आईटीसी होटल ने होटल संचालक का कार्य शुरू किया है – मनीष कुमार

इस अवसर पर कुमार इंफ्राट्रेड के निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि आज से ही बोधगया में आईटीसी होटल ने होटल संचालक का कार्य शुरू किया है और आज ही पटना में आईटीसी के साथ समझौता किया जा रहा है। वही आईटीसी समूह के एचडी अनिल चड्ढा ने कहा कि तय समय सीमा चार वर्षों के अंदर इस फाइव स्टार होटल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर, पर्यटन निदेशक सह विशेष सचिव उदयन मिश्रा और बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक चंदन चौहान सहित सभी विभागीय पदाधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आधारभूत संरचना विकास सामर्थ्यकारी (इनेबलिंग) संशोधन अधिनियम 2023 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा

होटल का निर्माण भारत पर्यटन विकास निगम नई दिल्ली द्वारा होटल पाटलिपुत्र अशोक का हस्तांतरण पर्यटन विभाग/बिहार स्टेट टूरिज्म डेवपलमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को किए जाने के पश्चात राजधानी पटना में पर्यटकों को आधुनिक सुविधायुक्त आवासन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निमित्त होटल पाटलिपुत्र अशोक के भूखंड पर फाइव स्टार होटल निर्माण आधारभूत संरचना विकास सामर्थ्यकारी (इनेबलिंग) संशोधन अधिनियम 2023 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार किए जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया। तदुपरांत चयनित Transaction Advisor द्वारा तैयार किए गए RFP एवं Concession Agreement के अनुसार, एजेंसी के चयन हेतु विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित किया गया। प्रकाशित विज्ञापन में निर्धारित तिथि व समय पर कुल पांच निविदादाता द्वारा निविदा समर्पित की गई। समर्पित निविदा के तकनिकी मूल्यांकन के पश्चात् चार निविदादाता तकनिकी रूप से सफल हुए। तकनिकी रूप से सफल निविदादाता का वित्तीय बिड खोला गया। जिसमें निविदादाता ‘Kumar Infratrade Enterprises Pvt. Ltd.’ द्वारा Yearly License Premium (YLP) 7,57,00,000+GST समर्पित किया गया जो अधिकतम है। अधिकतम दर समर्पित करने वाले निविदादाता को (LOA) निर्गत किए जाने के संबंध में राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति प्राप्त किए जाने के उपरांत LOA निर्गत किया गया। निविदा शर्तों के अनुसार निविदादाता को होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि 1.5 एकड़ का MVR की राशि 28.5 करोड़ रुपए LOA निर्गत की तिथि से 11 वर्षों में Interest की राशि सहित जमा करना है।

प्रस्तावित 5 सितारा होटल में 140 कमरों का निर्माण किया जाना है

साथ ही निविदादाता द्वारा समर्पित Yearly License Premium (YLP) 7,57,00,000+GST की राशि में प्रत्येक पांच वर्षों के पश्चात् 10 फीसदी का बढ़ोत्तरी की जाएगी। निविदादाता द्वारा एलओए में निर्गत शर्तों को पूरा करने उपरांत आज यानी एक सितंबर 2025 को होटल पाटलिपुत्र अशोक पटना के स्थल पर पीपीपी के माध्यम से आईटीसी होटल के द्वारा पांच सितारा होटल के संचालन एवं निर्माण हेतु चयनित एजेंसी ‘Kumar Infratrade Enterprises Pvt. Ltd.’ एवं ‘ITC Hotels’ और बिहार स्टेट टूरिज्म डेवपलमेंट कॉरपोरेशन लि० एवं ‘Kumar Infratrade Enterprises Pvt. Ltd.’ के बीच एकरारनामा किया गया। प्रस्तावित पांच सितारा होटल में 140 कमरों का निर्माण किया जाना है।

यह भी पढ़े : बिहार STF का ताबड़तोड़ ऑपरेशन : कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से लेकर करोड़ों की तस्करी का भंडाफोड़

Related Posts

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का बीजेपी पर हमला ,उम्मीदवारों...

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का बीजेपी पर हमला ,उम्मीदवारों को डराने, फुसलाने और गुमराह करने का लगाया आरोप पटना : जन सुराज के...

लक्ष्मी पूजा के दौरान स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, बाप-बेटे की...

लक्ष्मी पूजा के दौरान स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, बाप-बेटे की हालत गंभीर सासाराम : नगर निगम सासाराम के फजलगंज स्थित दुर्गा कुंड के समीप...

‘NDA के जितने उम्मीदवार हैं उनके कार्यक्रम तय है, 14 नवंबर...

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता व एमएलसी संजय सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel