मोकामा : शराब तस्करी के विरुद्ध मोकामा पुलिस को भारी सफलता मिली है। इस दौरान आज मोकामा के हाथीदह थाना क्षेत्र में एक खाली पिकअप से लाखों की शराब जब्त की गई। हाथीदह के एडिशनल एसएचओ राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि मद्य निषेध इकाई की सूचना पर एक खाली पिकअप को हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से पकड़ा गया।

दोनों तस्कर बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं – पुलिस
आपको बता दें कि उसने भागने की कोशिश की तो घेरकर कर उसे थाना लाया गया। ऊपर से तो सब कुछ खाली-खाली सा था। लेकिन जब उसकी गहन तलाशी ली गई तो पिकअप में लोहे की चादर से कई तहखाना बनाए गए थे। जिसे खोलने पर लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। यह शराब झारखंड से लाई जा रही थी और बेगूसराय में तस्करों द्वारा खपाने की तैयारी की जा रही थी।
यह भी पढ़े : बोकारो से बरबिगहा ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब जब्त, 3 गिरफ्तार
विकाश कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































